नई दिल्ली, एबीपी गंगा। एक्टर और बिग बॉस के प्रतिभागी रहे एजाज खान को टिकटॉक पर विवादित वीडियो बनाना महंगा पड़ा है। जिसके चलते अब एजाज को 14 दिन पुलिस हिरासत में काटने होंगे। शनिवार को कोर्ट ने एजाज की पुलिस हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि टिक टॉक वीडियो के जरिए दो समुदायों में नफरत फैलाने और धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में एजाज को मुंबई की साइबर सेल ने गिरफ्तार कर बांद्रा कोर्ट में पेश किया था, जहां कोर्ट ने उन्हें पुलिस हिरासत में रहने का आदेश दिया।
बता दें कि एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने भी एजाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पायल का आरोप है कि एजाज को उन्हें लेकर भी आपत्तिजनक वीडियो बनाया है। पायल ने अहमदाबाद के शाहीबाग पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच में एजाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पायल अपनी सुरक्षा की चिंता जताते हुए कहा कि इसी वजह से मैंने एजाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। एजाज और पायल रोहतगी दोनों बिग बॉस के अलग-अलग सीजन के प्रतिभागी रह चुके हैं। पायल का कहना है कि एजाज के उनपर भद्दे और गंगे कमेंट्स भी किए हैं।
बता दें कि बीते दिनों टिक टॉक ऐप पर 7 ग्रुप ने झारखंड में तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में एक विवादित वीडियो बनाया था। जिसको लेकर मुंबई पुलिस ने इस लड़कों को आपराधिक मामला दर्ज किया था। इन लड़कों के समर्थन में उतरे एजाज खान ने पहले उन्हें अपने दफ्तर बुलाया और वहां कई सारे टिकटॉक वीडियो बनाए। एजाज ने आरोपी फैजु के साथ मिलकर कई ऐसे वीडियो बनाए जो दो समुदायों में नफरत फैलाने और धार्मिक भावना भड़काने की श्रेणी में आता है। इसकी के चलते गुरुवार दोपहर को मुंबई पुलिस साइबर सेल ने एजाज खान को गिरफ्तार किया। जिसके बाद अब उन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, एजाज खान पहले भी आपत्तिजनक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहे है। जिसको लेकर उन्हें हवालात की जाना पड़ चुका है। पिछले साल अक्टूबर में नवी मुंबई पुलिस ने एजाज खान को 2.2 लाख की कीमत के ड्रग्स रखने और उनका सेवन के मामले में गिरफ्तार किया था।