प्रयागराज, मो. मोईन। संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे मशहूर फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने कोरोना काल और लॉकडाउन जैसे मुश्किल वक्त में लोगों को धैर्य व हिम्मत के साथ जिंदगी जीने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि अगर हम नियम व संयमित जीवन के साथ जिंदगी बिताएं तो कोरोना को जरूर मात दे सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि देशवासियों में आपसी एकता और मुश्किल वक्त में एक दूसरे की मदद करने की भावना है, वही हम देशवासियों के लिए सबसे बड़ा हथियार है. यह वक्त हम सभी के लिए एक सीख है.


इसके अलावा आशुतोष राणा ने यह भी बताया कि कोरोना काल में बेबसी की जो तस्वीरें आई हैं, वह काफी तकलीफ देने वाली थीं. हालांकि, सरकार से लेकर कोरोना वॉरियर्स ने जिस हौसले के साथ काम किया, उससे साफ है कि हमारा देश कोरोना को हराने में जरूर कामयाब होगा.


बड़ी ख़बर: लॉकडाउन 5 को लेकर चल रहे तमाम कयासों को गृहमंत्रालय ने किया खारिज, अभी कोई फैसला नहीं


शास्त्री दद्दा जी की अस्थियां विसर्जन करने पहुंचे थे प्रयागराज
बतादें कि आशुतोष राणा अपने आध्यात्मिक गुरु देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए आए थे. उन्हें याद कर वो भावुक भी हुए. ABP गंगा के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि आज जीवन में वह जो कुछ भी है, वह अपने दिवंगत गुरु दद्दा जी की वजह से हैं. दद्दा जी ने उन्हें काम के प्रति समर्पण की जो सीख दी, वही फिल्म इंडस्ट्री में उनके काम आई. राणा ने कहा कि धर्म और अध्यात्म से जुड़कर जो मानसिक शांति मिलती है, वही आगे कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है.