गोरखपुर, एबीपी गंगा। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। गोविंदा ने गोरखपुर के मशहूर गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की। गोविंदा और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में फिल्म की शूटिंग के लिए गोविंदा को प्रोत्साहित किया।
दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा शनिवार देर शाम एक समारोह में गोरखपुर पहुंचे थे। रविवार सुबह गोविंदा गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और यहां पर बाबा गोरखनाथ के दरबार में मत्था टेकने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। 40 मिनट की मुलाकात में गोरखपुर के विकास से लेकर तमाम मुद्दों पर भी चर्चा हुई। दिल्ली चुनाव की सुगबुगाहट के पहले गोविंदा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को अहम माना जा रहा है।
यूपी में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने गोविंदा से कहा कि वह फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करवाएं। यहां अपार संभावनाएं हैं। यूपी में टूरिज्म को काफी बढ़ावा दिया गया है। गोरखपुर में रामगढ़ ताल को भी पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया गया है। योगी आदित्यनाथ ने गोविंदा को कुंभ के बारे में विस्तार से बताया। योगी ने गोविंदा को प्रयागराज कुंभ 2019 की पुस्तक भी भेंट की।