एक्टर रघुवीर यादव की पत्नी ने लगाई तलाक की अर्जी, साल 1988 में हुई थी शादी
अभिनेता रघुवीर यादव की पत्नी पूर्णिमा ने मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है। पूर्णिमा कथक डांसर हैं। रघुवीर यादव को प्रकाश टीवी शो 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' से पहचान मिली थी।
'लगान' जैसी सुपरहिट फिल्म में नजर आ चुके दिग्गज अभिनेता रघुवीर यादव की पत्नी ने मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है। पूर्णिमा और रघुवीर पिछले 25 सालों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। पूर्णिमा ने पति रघुवीर पर व्यभिचार के आरोप लगाए हैं। पत्नी ने अपने पति रघुवीर से 1 लाख रुपए के इंटर्म मैंटेनेंस और 10 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगी है।
याचिकाकर्ता (पूर्णिमा) का कहना है कि रिस्पॉन्डेंट (रघुवीर) के आचरण और व्यव्हार, उसके धोखा देने और विवाहेत्तर संबंध के चलते वह याचिकाकर्ता के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार करने का दोषी है। इन परिस्थितियों में याचिकाकर्ता यह मानती है कि वह हिंदू विवाह अधिनियम की धाराओं के डिक्री ऑफ डाइवोर्स का हकदार है।
पूर्णिमा कथक डांसर हैं। उन्होंने अपनी याचिका में बताया है कि 80 के दशक की शुरुआत में वो कथक के लिए वर्ल्ड टूर कर रही थीं। उन्होंने बिरजू महाराज के सानिध्य में ट्रेनिंग भी ली थी। इसी बीच नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में उनकी मुलाकात रघुवीर से हुई, जो उस वक्त स्ट्रगलिंग एक्टर थे। 1988 में उन्होंने जबलपुर (मध्य प्रदेश) स्थित यादव के गांव में शादी कर ली। शादी अचानक हुई थी, इसलिए किसी तरह के कार्ड नहीं छपे थे। लेकिन सबूत के तौर पर उनके पास फोटोग्राफ्स हैं।
1995 में खुद रघुवीर यादव भी इस शादी से तलाक की अर्जी दे चुके हैं। पूर्णिमा ने अपनी याचिका में बताया है कि उन्हें 1995 में शक हुआ था कि उनके पति का अपनी को-स्टार से संबंध है लेकिन वह इस शादी को बचाने की कोशिश करती रहीं। उस समय रघुवीर ने जबलपुर में तलाक की अर्जी लगाई थी। कई साल बाद उन्होंने ये अर्जी वापिस ले ली थी।
रघुवीर यादव को प्रकाश झा के टीवी शो 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' से पहचान मिली थी, जो 80 के दशक में टेलीकास्ट हुआ था। 'लगान' और 'पीपली लाइव' समेत उनकी 8 फिल्में बेस्ट फिल्म इन फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में ऑस्कर के लिए भेजी जा चुकी हैं।