तान्हाजी की सफलता के बाद अब सैफ अली खान 90 के दशक के मशहूर सनसनीखेज तंदूर कांड पर आधारित फिल्म करने वाले हैं। यह फिल्म 23 साल कैद की सजा काटने वाले कांग्रेसी नेता सुशील शर्मा के गुनाह पर बेस्ड है। सुशील ने पत्नी नैना साहनी की हत्या करने के बाद उसके शव को तंदूर में जलाने की कोशिश की थी। इस फिल्म के राइट्स बंटी वालिया के पास हैं।


सैफ के रोल पर हो रही चर्चा
तंदूर कांड पर फिल्म बनने वाली है और सैफ अली खान इसे करने को राजी हो गए हैं। सैफ फिल्म में सुशील शर्मा का रोल करेंगे या जांच अधिकारी की भूमिका निभाएंगे इसे लेकर अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। अगर सैफ दोषी का किरदार निभाते हैं तो यह एक निगेटिव किरदार होगा। हाल ही में वह तान्‍हाजी में निगेटिव किरदार निभाकर वाहवाही पा चुके हैं। इससे पहले एक हसीना थी और ओमकारा में भी उनके निगेटिव किरदार को काफी पसंद किया गया था।



2018 में हुई रिहाई
इस अपराध के चलते सुशील शर्मा को 23 साल की सजा हुई थी और पिछले साल ही वह तिहाड़ जेल से बाहर आया था। जेल से निकलने के बाद शर्मा ने कहा था, 'मैं अपने माता-पिता के साथ वैष्णो देवी भी जाना चाहता हूं लेकिन अब वे बेहद बुजुर्ग हो गए हैं और सफर नहीं कर सकते।' उसने यह भी कहा था कि उसकी जिंदगी अब एक कोरा कागज है और जेल से बाहर आने का अहसास अभी पूरी तरह से नहीं हुआ है।



क्‍या था तंदूर कांड
3 जुलाई 1995 को रात के करीब एक बजे अशोक यात्री निवास होटल में बगिया रेस्‍तरां में तंदूर के अंदर एक शव जलाने की कोशिश की गई थी। ये शव नैना साहनी नाम की एक महिला का था। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो नैना की लाश जली हुई फर्श पर पड़ी थी। पुलिस ने होटल के मैनेजर को पकड़ लिया था।



सुशील के निजी जीवन पर होगा फोकस
फिल्म की कहानी में वह पहलू भी होगा जिसके तहत सुशील शर्मा के परिवार को काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं थीं। उसने इकबालिया बयान में कहा था, 'हर दिन सोने जाने से पहले मेरे पिता जो अब 85 वर्ष के हैं, सोचते थे कि क्या मैं अपने जिंदा रहते बेटे को जेल से बाहर आता देख पाउंगा?' ' सुशील शर्मा का छोटा भाई 1978 में एक सड़क हादसे में मारा गया था। तब सुशील को सजा भी हो चुकी थी। वह सुशील के परिवार के लिये दोहरी मार थी। जेल से निकलने के बाद सुशील ने कहा था- 'मैं अपने माता-पिता के साथ अधिक से अधिक समय बिताना चाहता हूं जिन्हें बिना किसी गलती के काफी मुसीबतें झेलनी पड़ीं।'



सैफ कर सकते हैं सुशील का रोल
बता दें कि, सैफ अली खान को 'तानाजी' में नेगेटिव रोल के लिए काफी पसंद किया गया था उससे पहले 'एक हसीना थी' और 'ओमकारा' में भी लोगों ने नेगेटिव रोल में पसंद किया था। माना जा रहा है कि फिल्म में सैफ सुशील शर्मा का रोल कर सकते हैं। फिलहाल अब इंतजार है कि सैफ इस फिल्म में किसका किरदार निभाएंगे।