CM योगी से उर्वशी रौतेला और रणदीप हुड्डा ने की मुलाकात, सामने आईं ये तस्वीरें
यूपी अब फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग के लिये फिल्म निर्देशकों की पसंद बनता जा रहा है. शनिवार को वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश के कलाकारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बॉलीवुड कलाकारों और निर्देशकों के मिलने का सिलसिला जारी है. इस बीच, वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश की टीम ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान, सीरीज के कलाकार रणदीप हुड्डा, उर्वशी रौतेला और निर्देशक नीरज पाठक मौजूद रहे.
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/OOQeximaFc
— पंकज झा (@pankajjha_) February 13, 2021
लखनऊ में चल रही है शूटिंग
आपको बता दें कि, वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रही है. इसकी कहानी पुलिस इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा के सच्चे अनुभव पर आधारित है. इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं. साथ ही अन्य किरदारों में उर्वशी रौतेला भी हैं. इसके निर्देशक नीरज पाठक हैं. इस वेब सीरीज की शूटिंग जनवरी में शुरू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें. सांसद हेमा मालिनी ने कहा- ब्रज के किसी किसान ने कृषि कानून पर नहीं दिखाई नाराजगीView this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

