Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए होने वाले मतदान की तारीख 13 मई है और इस तारीख को यूपी की 13 सीटों पर मतदान किए जायेंगे. इसको लेकर चंद दिन ही बचे हैं और उससे पहले ही प्रत्याशी अपने चुनावी प्रचार में और भी तेजी दिखा रहे हैं. जनता को कैसे लुभाया जाए इस कवायत में जुटे हैं. ऐसे में कानपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार को भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और मोनालिसा पहुंची.
कानपुर सीट पर सियासी पारा हाई होते जा रहा है और ऐसे में अब बीजेपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार में फिल्म जगत का तड़का भी लगा दिया है. किसी भी हाल में चुनाव प्रचार को हाइप पर ले जाना है और जीत को सुनिश्चित करना प्रत्याशियों के लिए एक बड़ा लक्ष्य बन गया है. पहले चुनाव प्रचार में पार्टी के बड़े दिग्गज नेताओं को मैदान में उतरने की शुरुआत हुई और अब जनता के मन को लुभाने और खुद की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए फिल्म जगत के सितारों का भी सहारा लिया जा रहा है.
मायावती के फैसले पर RLD बोली- 'अपनी पार्टी को खत्म करके कर रहीं INDIA गठबंधन की मदद'
कार्यकर्ताओं का लगा जमावड़ा
कानपुर से बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने अपने चुनाव प्रचार में भोजपुरी अभिनेत्रियों को कैंपेनिंग के लिए मैदान में उतारा है, जिसकी तस्वीर कानपुर की सड़कों पर बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के साथ खड़ी अभिनेत्रियां जनता के बीच उन्हें जिताने की अपील करती दिखाई दे रही हैं. उन्हें देखने वालों की संख्या के साथ बीजेपी कार्यकर्तों का भी बड़ा जमावड़ा दिखाया दे रहा है. लोग घरों से निकलकर परदे पर दिखाया देने वाली एक्ट्रेस की झलक पाने के लिए बेताब भी दिखाई दिए.
वहीं बीजेपी प्रत्याशी ने अभिनेत्रियों संग कई किलोमीटर का रोड शो किया तो अभिनेत्रियों ने मीडिया के सामने अपील भी करी और कहा कि वो बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए आई हुई हैं. कानपुर की जनता से कहना चाहती है कि कानपुर के विकास के लिए और खुद के लिए एक मजबूत और सक्षम प्रतिनिधि चुनने के लिए अपने शहर और अपने बीच के बेटे को अपना मत देकर विजय बनाए. अब देखना है कि बीजेपी प्रत्याशी का ये चुनाव प्रचार का फिल्मी दांव उनकी जीत में कितना कारगर साबित होता है.