Ayodhya Ramleela: रामलीला में सीता बनीं भाग्यश्री बोलीं- अयोध्या आने की काफी समय से इच्छा थी
Bhagyashree on Ayodhya Ramleela: मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री रामलीला में सीता माता का किरदार निभा रही हैं. भाग्यश्री ने बताया कि यहां आने कि उनकी बहुत समय से इच्छा थी.
![Ayodhya Ramleela: रामलीला में सीता बनीं भाग्यश्री बोलीं- अयोध्या आने की काफी समय से इच्छा थी Actress Bhagyashree shares her experience of Ayodhya Ramleela ANN Ayodhya Ramleela: रामलीला में सीता बनीं भाग्यश्री बोलीं- अयोध्या आने की काफी समय से इच्छा थी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/27141032/bhagyashree.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhagyashree in Ramleela: सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) की अभिनेक्षी भाग्यश्री अयोध्या (Ayodhya) में आयोजित रामलीला में माता सीता का पात्र निभा रही हैं. सीता का रोल निभाने वाली भाग्यश्री ने इसे सौभाग्य बताया है. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा मुझे मुंबई से आशीर्वाद लेने का मौका भी मिला. भगवान राम की नगरी अयोध्या में आने की बहुत समय से इच्छा थी. 2 साल बाद घर से बाहर निकली हूं. अयोध्या आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. मैं सीता मैया का किरदार निभा रही हूं. मैं अपने आप को बहुत ही खुशनसीब समझती हूं. मैं चाहती थी कि आज ही रामलला के दर्शन करने जाऊं, लेकिन आज काफी देर हो चुकी थी.
परशुराम का किरदार निभा रहे रवि किशन
वहीं, भगवान परशुराम का किरदार निभा रहे सांसद रवि किशन ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि मैं योगी जी को धन्यवाद दूंगा. उन्होंने राम मंदिर दरबार को खोल दिया. भव्य मंदिर बनना शुरू हुआ तो हम कलाकारों की भी इच्छा हुई कि हम प्रभु श्री राम की नगरी में आकर प्रभु श्री राम की गाथा को लोगों तक पहुंचाएं. रवि किशन ने बताया कि पिछले वर्ष मैंने भारत की भूमिका निभाई थी और इस वर्ष भगवान परशुराम की भूमिका निभा रहा हूं. भगवान परशुराम जी से आग्रह करता हूं कि वह हमारे शरीर में प्रवेश करें.
गौरतलब है कि शुक्रवार को फिल्मी सितारों की रामलीला का तीसरा दिन था. भाग्यश्री रामलीला में माता सीता के किरदार में नजर आईं जबकि शाहबाज खान रावण का किरदार निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Election: मायावती ने की मतदान से पहले सर्वे पर रोक लगाने की मांग, कहा- चुनाव आयोग को लिखूंगी चिट्ठी
Lakhimpur Violence: हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा से क्राइम ब्रांच में पूछताछ जारी, किसानों को कुचलने का है आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)