'नागिन 4' की Jasmin Bhasin ने बताई शो छोड़ने की असली वजह, क्या अभी भी कर सकती हैं कमबैक?
टेलीविजन (Television) का मशहूर शो 'नागिन 4' टीआरपी (TRP) की लिस्ट में काफी ऊपर चल रहा है। लेकिन शो के फैंस को जैस्मिन भसीन के शो बाहर होने का काफी अफसोस है
!['नागिन 4' की Jasmin Bhasin ने बताई शो छोड़ने की असली वजह, क्या अभी भी कर सकती हैं कमबैक? Actress Jasmin Bhasin Finally Confirms Her Exit from Colors Popular Show Naagin 4 'नागिन 4' की Jasmin Bhasin ने बताई शो छोड़ने की असली वजह, क्या अभी भी कर सकती हैं कमबैक?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/03/02123229/jasmin-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी (TV) का पॉपुलर और सुपरहिट शो 'नागिन 4' (Naagin 4) लगातार चर्चा में बना हुआ है कभी शो की कास्ट को लेकर तो कभी कभी इसकी कहानी की वजह से। 'नागिन 4' के पिछले 3 सीजन दर्शकों को बेहद पंसद आए वहीं ये सीजन भी काफी कमाल दिखा रहा है। लेकिन पिछले दिनों शो के बारे में खबर आई थी कि 'नागिन 4' की नागिन यानि जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) इस सुपरनैचुरल शो से बाहर हो चुकी हैं।
अब जैस्मिन का इस तरह अचानक शो से अलविदा कहना हर किसी को हैरान कर रहा है। साथ ही उनके फैंस भी ये जानना चाहते हैं कि आखिर चलते शो से जैस्मिन ने खुद को क्यों अलग कर लिया। अब जैस्मिन भसीन ने 'नागिन 4' छोड़ने की खबरों को खुद कंफर्म किया है। हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में जैस्मिन भसीन ने अपने फैंस से कहा कि- मैं माफी चाहती हूं अगर फैंस को इससे दुख पहुंचा है। लेकिन 'नागिन 4' एक ऐसा शो से जिसमें बहुत सारे ट्विस्ट्स आते हैं और शो से बाहर जाना भी शो का ही एक पार्ट है। शो की शुरूआत में नयनतारा नागिन होती है फिर बाद में पता चलता है कि नयनतारा नहीं बल्कि बृंदा नागिन है। तो इस तरह के ट्विस्ट्स शो में आते रहते हैं।
इसके अलावा जैस्मिन ने ये भी बताया कि- उन्हें पहले से पता था कि 'नागिन 4' में उनका किरदार ज्यादा बड़ा नहीं है। खुद को नागिन दिखाना काफी मुश्किल काम था। लेकिन मैंने इस शो में काम करके खूब काफी एंजॉय किया। इसके इलावा शो में उनकी वापसी के सवाल पर जैस्मिन ने कहा कि- अगर मुझे शो के मेकर्स फिर से बुलाएंगे तो मैं जरूर वापस आउंगी। जैस्मिन ने कहा कि मैं बहुत लकी हूं कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने मुझे इस रोल के लिए सलेक्ट किया।
यह भी पढ़ेंः
क्या आपको पता है बचपन में कितना जेब खर्च मिलता था Isha Ambani, Akash Ambani और Anant Ambani को?![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)