अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ मुरादाबाद MP-MLA कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, जानें पूरा मामला
UP News: फिल्म एक्ट्रेस जयाप्रदा के खिलाफ एक बार फिर से मुरादाबाद की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने जयाप्रदा को अभद्र टिप्पणी मामले में पेश होने को कहा था.

Moradabad News: फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ एक बार फिर मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश होने की अनुमति मिलने के बाद भी अभद्र टिप्पणी मामले में रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश नहीं हुईं.
इस पर एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट एमपी सिंह की अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए मुकदमे की अगली सुनवाई के लिए 03 अप्रैल की तारीख तय की है. 2019 में लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे. आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी.
अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खान, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रही है. मामले में पूर्व सांसद जयाप्रदा के बयान दर्ज होने हैं.
पिछली सुनवाई के दौरान जयाप्रदा ने अपने वकील के जरिये अदालत से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बयान दर्ज कराने की अनुमति दे दी थी. बृहस्पतिवार को जयाप्रदा ने बयान दर्ज नहीं कराए. इस पर आरोपी पक्ष द्वारा ऐतराज किया गया. अदालत ने मामले में जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए सुनवाई के लिए अगली तारीख 03 अप्रैल तय कर दी है.
यह भी पढ़ें- यूपी कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची में भी दिखी BJP के फॉर्मूले की झलक! 2027 का खाका तैयार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
