महज 2 ही फिल्मों के बाद बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाली सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में काफी बिजी हैं। इसी के साथ सारा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही इन तस्वीरों पर खूब कॉमेंट भी कर रहे हैं।





आपको बता दे कि सारा ने अपने सोशल अकाउंट पर अपने बचपन की तस्वीर शेयर की हैं जिनमें वो कुछ ज्यादा ही क्यूट लग रही हैं। सारा की ये तस्वीरें हर किसी का दिल लुभा रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन भी लिखा है कि, ' साल 2000 से मैं अपने शॉट का बेसब्री से इंतजार कर रही थी'।

यह भी पढ़ेंः


आखिर क्यों शादीशुदा Sanjay Khan के प्यार में इस कदर पागल थीं Zeenat Aman कि, सबके सामने चुपचाप मार खातीं रहीं

वही बात करें सारा के वर्कफ्रंट की तो इन दिनों सारा के पास कई सारी फिल्में हैं, जिसमें से इम्तियाज अली की 'लव आज कल 2' (Love Ajkal 2) की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है, इस फिल्म में सारा अली खान( Sara Ali Khan) के साथ कार्तिक (Karthik Aaryan) आर्यन की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलगी। ये फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है।





यह भी पढ़ेंः


क्या आपको याद है Salman Khan की मुन्नी? इन 4 सालों में इतनी बदल गई हैं तस्वीरों में देखें उनका बदला हुआ लुक

इसके अलवा सारा जल्द वरुण धवन के साथ 'कुली न0. 1' (Coolie no.1)के रीमेक में दिखाई देंगी। इस फिल्म को वरुण धवन के
पापा डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं।