अपने बोल्ड किरदार और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर एक्ट्रेस तापसी पन्नू अक्सर चर्चा में रहती हैं। तापसी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और देश-दुनिया के मामलों पर भी अक्सर अपनी राय रखती रही हैं। हाल ही में तापसी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखी।


इंटरव्यू के दौरान तापसी ने कहा कि 'गुरू कीर्तन हो रहा था, गुरु नानक जी के जन्मदिवस का। हर साल हमारी फैमली स्टॉल लगाती है खाने के लिए और वहां पर बहुत भीड़ होती है। पूरी सड़क ब्लॉक होती है। बहुत लोग गुरु पर्व के लिए गुरुद्वारे जाते हैं। मैं 11वीं या 12वीं क्लास में थी। ये हमारे लिए सबसे बड़ा पर्व होता है। हम लोग चल रहे थे गुरुद्वारे जाने के लिए। मैंने रेगुलर पैंट और टी शर्ट डाली थी और पीछे से कोई आया एंड वो मुझे उंगली करने लग गया। मेरी बॉडी पर। एक दो बार ऐसा हुआ तो मुझे ऑक्वर्ड नेस होने लगी। मैंने कहा कि मैं अब किसको बोलूं। अपने पैरेंट्स को कैसे समझाऊं थोड़ा ऑक्वर्ड हो जाता है। तो जाना है गुरुद्वारे तक तो कैसे जाऊं, तो मैंने अपना हाथ पीछे रख लिया और सोचा कि अब किसी ने पकड़ा तो मैं उसकी उंगली मरोड़ दूंगी और मैंने सच में ये किया। किसी ने दोबारा उंगली लगाई तो मैंने उसकी उंगली ही पकड़ ली और वो मोड़ दी। लेकिन आप मानें कि उस वक्त इतनी हिम्मत थी कि उंगली मोड़ दूं लेकिन इतनी हिम्मत नहीं थी कि मुड़कर देखूं कि है कौन। उंगली मोड़ने के बाद मैंने मुड़कर देखने की भी कोशिश नहीं कि और उसके बाद आज तक कभी सोचा भी नहीं कि मैंने देखा नहीं।'



इंटरव्यू के दौरान अपने शुरुआती करियर को लेकर भी तापसी ने खुलकर बता की। तापसी ने बताया कि शुरुआत में 'एक्टर्स मेरे साथ काम करने को तैयार नहीं थे, क्योंकि मैं ए-लिस्ट एक्ट्रेस नहीं थी। प्रोड्यूसर ने मुझे फिल्म के लिए फाइनल कर लिया, डेट भी फिक्स कर ली। लेकिन आखिरी मिनट पर मुझे मूवी से निकालकर किसी बड़ी एक्ट्रेस को ले लिया। बेसिक अमाउंट पाने के लिए भी लड़ना पड़ता था।'



बता दें कि तापसी का जन्म दिल्ली में पंजाबी सिख फैमिली में हुआ है। उन्होंने दिल्ली के गुरु तेगबहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कम्प्यूटर सांइस में ग्रेजुएशन किया है। तापसी सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में छह महीने जॉब कर चुकी हैं। तापसी फिल्मों में आने से पहले एक दर्जन से अधिक नामी ब्रैंड्स को एंडोर्स कर चुकी हैं।



तापसी ने बॉलीवुड में 2012 में आई फिल्म 'चश्मेबद्दूर' से डेब्यू किया था। उनकी यह फिल्म हिट रही। इसके बाद उन्होंने बेबी, पिंक, मुल्क, और मनमर्जियां जैसी हिट फिल्मों में काम किया। मुल्क और मनमर्जियां जैसी फिल्में तो बैक-टू-बैक हिट रहीं थी।