भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टानकोविक की सगाई ने सभी को हैरत में डाल दिया है। प्रशंसक ही नहीं हर्दिक के परिवाल वाले भी हैरत में है। हार्दिक ने हाल ही में नताशा से दुबई में सगाई की है। उनके पिता हिमांशु ने कहा है कि परिवार को इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि हार्दिक सगाई करने वाले हैं। इन सब के बीच तमाम क्रिकेटर्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग हार्दिक और नताशा को बधाई दे रहे हैं।



हार्दिक और नताशा की सगाई को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उर्वशी रौतेला ने हार्दिक और नताशा को बधाई दी है। उर्वशी ने अपने सोशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की तस्वीर के साथ एक स्टोरी पोस्ट की है। इस स्टोरी के साथ उर्वशी ने लिखा है, 'हार्दिक पांड्या, आपको सगाई पर ढेर सारी बधाइयां। आपका यह रिश्ता हमेशा खुशियों और प्यार से भरपूर रहे। आपकी सगाई पर मैं आप दोनों की अच्छी जिंदगी की कामना करती हूं। अगर आपको किसी भी चीज की जरूरत होगी तो मैं हमेशा मौजूद हूं।'



उर्वशी की तरफ से ये प्रतिक्रिया हैरान करने वाली थी। क्योंकि एक समय पर खबरें थीं कि उर्वशी और हार्दिक एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के सोशल मीडिया अकाउंट पर हर पोस्ट पर कमेंट करते रहते थे जिससे ये कयास गाए जाने लगा थे। वहीं ये बात भी सामने आई थी कि हार्दिक ने उर्वशी को उनकी फिल्म रिलीज के समय एक कुत्ता गिफ्ट किया था। जिसके बाद से इस खबर पर मोहर लग गई थी। हालांकि दोनों कभी भी इस बारे में खुलकर सामने नहीं आए। लेकिन कभी इन खबरों पर सीधे तौर पर इन्कार भी नहीं किया।


गौरतलब है कि हार्दिक ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी। उन्होंने नताशा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान, 01.01.2020 #engaged'। हार्दिक पांड्या के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों तांता लग गया। टीम इंडिया के कप्तान विराट रोहली, कुलदीप यादव, केएल राहुल, खलील अहमद ने भी पांड्या और नताशा को सगाई की बधाई दी।





बात करें नताशा की तो नताशा को सबसे पहले प्रकाश झा की फिल्म में आइटम नंबर करते देखा गया था। लेकिन नताशा को पहचान मिली है डीजे वाले बाबू गाने से। इसके बाद नताशा को टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 8 में भी देखा गया था। वहीं हाल ही में नताशा टीवी रियलिटी शो नच बलिये में टेलीविजन एक्टर ऐली गोनी के साथ नजर आई थीं।