बीजेपी विधायक ने अदार पूनावाला को बताया 'डकैत', कहा- फैक्टरी का अधिग्रहण कर लेना चाहिए
राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा, ''अदार पूनावाला तुम तो डकैतों से भी बदतर हो. प्रधानमंत्री कार्यालय, अमित शाह, बीएल संतोष, डॉ.हर्षवर्धन को तुम्हारी फैक्टरी का एपिडेमिक ऐक्ट में अधिग्रहण कर लेना चाहिए.''
लखनऊ: गोरखपुर से बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने कोविड-19 रोधी टीके के दामों पर नाराजगी जताते हुए इसे बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ की तुलना 'डकैत' से की और सरकार से महामारी अधिनियम के तहत इसे 'अधिग्रहित' कर लेने का आग्रह किया. कंपनी द्वारा निजी अस्पतालों व राज्य सरकारों के लिये टीके कोवीशील्ड की आपूर्ति की अपेक्षाकृत ज्यादा दर तय किये जाने की घोषणा के बाद अग्रवाल की नाराजगी सामने आई.
अग्रवाल ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ''आदर पूनावाला तुम तो डकैतों से भी बदतर हो. प्रधानमंत्री कार्यालय, अमित शाह, बीएल संतोष, डॉ.हर्षवर्धन को तुम्हारी फैक्टरी का एपिडेमिक ऐक्ट में अधिग्रहण कर लेना चाहिए.'' अग्रवाल ने एक अन्य ट्वीट में कृषि लागत और दाम के लिये स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले का भी संदर्भ दिया.
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ने की है ये घोषणा
गौरतलब है कि आदर पूनावाला की कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ने बुधवार को निजी अस्पतालों को 600 रुपये प्रति खुराक और राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति खुराक के हिसाब से वैक्सीन बेचने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus: राहत भरी खबर, यूपी के इस जिले में महज एक रुपये में रिफिल हो रहा है ऑक्सीजन सिलेंडर