नोएडा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने शनिवार देर रात नोएडा के सेक्टर 20 कोतवाली में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की सूचना मिलते ही एसएसपी वैभव कृष्ण समेत पुलिस के सभी अधिकारी कोतवाली पहुँच गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 13 बिंदुओं पर निरीक्षण नोट अंकित किया और बेहतर पुलिसिंग के लिए कई बिंदुओं पर सुझाव मांगे।


सेक्टर 20 कोतवाली के कार्यालय, हवालात, मालघर और थाना परिसर में नवनिर्मित आवासीय परिसर का निरीक्षण करते हुए वह चार घंटे तक सेक्टर 20 कोतवाली में रहे, और 13 बिंदुओं पर निरीक्षण नोट अंकित किया।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया की कोतवाली में हर माह लगभग 15-20 मुकदमे साइबर क्राइम के दर्ज़ हो रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से यहां पर काफी संख्या में बैंक हैं। बैंक और एटीएम के साथ-साथ फैक्ट्रियों से डाटा चोरी की शिकायतें पाई गईं। इसके अलावा थाने में कंप्यूटर के केवल 2 सिस्टम होने की वजह से 28 एसआई की फीडिंग टाइम से नहीं हो पाती है।


इस संबंध में उन्होंने एडीजी तकनीकी सेवाएं को एक सप्ताह में सुझाव भेजने के साथ उत्तर प्रदेश के एसएसपी (साइबर क्राइम) को पुलिसकर्मियों को साइबर क्राइम के निपटने के लिए ट्रेनिंग देने का प्रस्ताव भेजने का भी निर्देश दिया।