महोबा, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के महोबा में एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. आमने -सामने की भिड़ंत से हुए इस हादसे में महोबा के अपर जिला कृषि अधिकारी की मौके पर मौत हो गई. वहीं, एक अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी हालत ज्यादा नाजुक होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा काट पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक बांदा के मन्नू लाल प्रजापति, महोबा में कृषि उपनिदेशक कार्यालय में अपर जिला कृषि अधिकारी के पद पर तैनात थे. वे बांदा से महोबा प्रतिदिन मोटरसाइकिल से आया-जाया करते थे. रोज की तरह मन्नू लाल आफिस टाइम के बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तकनीकी सहायक राजेंद्र के साथ बाइक से वापस बांदा अपने घर जा रहे थे. तभी कबरई कस्बे के नजदीक झांसी मिर्जापुर हाइवे पर एक बेकाबू ट्रक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी.
इस भीषण सड़क हादसे में अपर जिला कृषि अधिकारी मन्नू प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तकनीकी सहायक राजेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मन्नू लाल को मृत घोषित कर दिया और राजेन्द्र की हालत अधिक नाजुक होने के कारण उसे झांसी मेडीकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः
अब वापस नौकरी करने की तैयारी में डॉ कफील खान, यूपी सरकार से करेंगे आग्रह
Hemkund Sahib Yatra: गोविंद घाट से रवाना हुआ पहला जत्था, सुबह 10 बजे खुलेंगे कपाट