UP Police Constable Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे एडीजी आलोक सिंह, व्यवस्था का लिया जायजा
UP Police Recruitment Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन पुलिस पूरी तरह से सख्त नजर आ रही है. परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया गया है कि परीक्षा सकुशल संपन्न कराया जा सके.
UP Police Constable Recruitment Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का आज (18 फरवरी) दुसरा दिन है. परीक्षा का सकुशल कराने के लिए पुलिस अधिकारी चौकन्ने दिख रहे हैं. सरकार के साथ-साथ पुलिस की भी जिम्मेदारी है कि सिपाही भर्ती परीक्षा को बिना सेंधमारी के संमन्न करवाया जा सके. पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुरक्षा के साथ कराया जा रहा है. वहीं कानपुर देहात के परीक्षा केंद्रों में मुआयना करने पहुंचे एडीजी आलोक सिंह ने सभी इंतजाम को जांचा और परखा साथ ही केंद्रों पर लगे जैमर और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था के लिए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया.
एडीजी आलोक सिंह ने बताया की इस परीक्षा को सकुशल करना हमारी जिम्मेदारी है और पुलिस अपनी गोपनीय टीमोंनके माध्यम से ये भी पता करने में लगी है कि इस परीक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक न हो जाए. वहीं आलोक सिंह ने बताया की कानपुर मंडल में लगभग 1.50 हजार से अधिक परीक्षार्थी इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं इस परीक्षा को सबसे बड़ी परीक्षा भी कहा. एजीडी ने बताया की प्रदेश स्तर पर इस परीक्षा से जुड़े कई पहलुओं पर कई टीमें काम कर रही हैं. साथ ही झांसी पुलिस और एसटीएफ ने कई संदिग्ध लोगों को पकड़ा है.
परीक्षा को लेकर क्या कहा एडीजी आलोक सिंह ने?
पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है ये वो लोग थे जो इस परीक्षा में सॉल्विंग गैंग और पेपर लीक जैसे कामों से जुड़े हुए थे. उनके पास से कुछ ऐसी चीजें भी बरामद की हैं जो परीक्षा के दौरान एक बड़ी चूक साबित हो सकता था. वहीं आलोक सिंह ने बताया की इस परीक्षा में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी ,जैमर और सीसीटीवी का भी प्रयोग किया गया है. जैमर लगने से किसी भिनोरकार की इलेक्ट्रोनिक डिवाइस से कोई हरकत नहीं की जा सकती है. आर्भमारी स्पेशल टीमें पूरे प्रदेश में इस परीक्षा को अच्छे से कराने का काम कर रही है. वहीं परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी इस परीक्षा को सकुशल होने की कामना भी कर रहे थे कि पिछली परीक्षाओं की तरह इस परीक्षा में कोई समस्या न हो और उनकी मेहनत लंबे समय के इंतजार के बाद कामयाब हो .