Chitrakoot News: चित्रकूट जनपद में दो नई पुलिस चौकियां सृजित हुई है जिसका उद्घाटन प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने फीता काटकर पुलिस चौकियों का लोकार्पण किया है.
फीता काटकर पुलिस चौकी का लोकार्पण किया
आपको बता दें कि चित्रकूट जनपद में पुलिस विभाग ने मऊ थाना क्षेत्र के खंडेहा गांव और बरगढ़ थाना क्षेत्र के हरदी कला गांव में नई पुलिस चौकी को सृजित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था. जिस पर पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रस्ताव की मंजूरी देने के बाद दोनों पुलिस चौकियों का निर्माण किया गया और अब दोनों पुलिस चौकियों को संचालित कर दिया गया है. जिसका लोकार्पण करने के लिए प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. जिनकी उपस्थिति में एडीजी प्रयागराज जोन ने नवसृजित पुलिस चौकियों का फीता काटकर पुलिस चौकी का लोकार्पण किया है.
नवसृजित चौकियों में लोगो को तुरन्त सहायता मिल जाएगी
वहीं इस मामले में प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर का कहना है कि नवसृजित पुलिस चौकी के गांव का संबंधित थाने से दूरी होने के कारण अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने में व क्षेत्रीय जनता को अपने थाने पर शीघ्र पहुंचाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यक्तिगत प्रयास कर नव सृजित पुलिस चौकियों को मंजूरी प्राप्त करा कर तुरंत भवन तैयार करा कर आज उनका लोकार्पण कर दिया गया है. जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांव की जनता को अब अपनी शिकायत के लिए उनको दूरदराज थाने में नहीं जाना पड़ेगा बल्कि उन लोगों को इन नवसृजित चौकियों में उनको तुरन्त सहायता मिल जाएगी. जिससे अपराध और अपराधी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को भी काफी सहायता मिलेगी.
यह भी पढे: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों की तलाश जारी, पुलिस ने कई इलाकों में मारा छापा