Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर मिलने वाले पदक और सम्मान के लिए नामों का एलान हो गया है. उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (ADG Law And Order Prashant Kumar) को वीरता के लिए पुलिस पदक दिया जाएगा. उनके साथ पांच और पुलिस अफसरों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) गणतंत्र दिवस के मौके पर इन सभी को सम्मानित करेंगे. 


यूपी के जिन पांच अफसरों को विशिष्ट सेवा पदक के लिए चुना गया है उनके नाम हैं- एडीजी फायर रहे विजय प्रकाश, देवरिया के एसपी/डीआईजी श्रीपति मिश्रा, झांसी के असिस्टेंट रेडियो अफसर सुशील पांडे, अयोध्या के असिस्टेंट रेडियो अफसर मिश्रीलाल शुक्ला, कानपुर कमिश्नरेट के सब इंस्पेक्टर कृष्ण चंद्र मिश्रा. इनके अलावा प्रदेश के 72 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को भी सराहनीय सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा. 


यूपी के जिन 72 अफसरों का सराहनीय सेवा मेडल के लिए चुना गया है उनमें प्रमुख नाम हैं- आगरा के आईजी नचिकेता झा, लखनऊ के डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र शाक्य, एसपी विजिलेंस डॉक्टर अरविंद चतुर्वेदी और फतेहपुर के एडिशनल एसपी राजेश कुमार. 


एडीजी प्रशांत कुमार की बात करें तो वो मूलत बिहार के हैं. 1990 में उनका तमिलनाडु कैडर में सलेक्शन हुआ था. जिसके बाद 1994 में उनका यूपी कैडर में ट्रांसफर हो गया.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, कहा- आज से नए अध्याय की शुरुआत


UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह