आगरा. नशीली, नकली और प्रतिबंधित दवाओं के लिए बदनाम आगरा में अब दवा माफियाओं के खैर नहीं है. एडीजी जोन राजीव कृष्णा अब दवाइयों के गोरखधंधे करने वाले इन मामलों की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही पुलिस ने अब उनके निर्देश पर काले कारोबार के खिलाड़ियों की कुंडली खंगालना शुरू कर दिया है. ड्रग एवं औषधि विभाग के इंस्पेक्टर नरेश मोहन दीपक ने बताया कि हम दवाइयों का काला कारोबार करने वालों की हिस्ट्रीशीट खोलेंगे और बाद में गैंगस्टर एक्ट में काली कमाई से खड़े किए गए साम्राज्य को नेस्तनाबूत करने के लिए संपत्ति जब्तीकरण भी करेंगे.


पंजाब पुलिस ने किया था अरोड़ा ब्रदर्स को गिरफ्तार
साल 2020 में पंजाब पुलिस ने आगरा के दवाओं के काला कारोबार करने वाले अरोड़ा ब्रदर्स को गिरफ्तार किया था. उसके बाद उन्हें लेकर कमलानगर स्थित उनके आवास और गोदाम पर छापा मारा था और दवाइयों का बड़ा ज़खीरा बरामद हुआ था. बाद में आगरा पुलिस और ड्रग एवं औषधि विभाग पर सवाल खड़े हुए थे. जो काम पंजाब पुलिस कर रही है, वो काम आगरा का पुलिस और प्रशासन क्यों नहीं कर रहा है. इसके बाद ड्रग एवं औषधि विभाग ने संयुक्त तौर पर कार्रवाई करना शुरू किया. पहले कमला नगर स्थित जयपुरिया गैंग के अहम सदस्य पंकज गुप्ता के दवाइयों के काले कारोबार का भंडाफोड़ और अब राजौरा ब्रदर्स पर शिकंजा. ड्रग एवं औषधि निरीक्षक नरेश मोहन दीपक के मुताबिक अभी तक आगरा में उल्लेखनीय कार्रवाई हुई है और 7 से 8 करोड़ तक का दवाइयों का जखीरा और अन्य सामान जब्त किया जा चुका है.


वहीं ड्रग एवं औषधि विभाग राजौरा ब्रदर्स द्वारा एक्सपायरी दवाओं के खरीदारों तक पहुंचने में नाकाम दिख रहा है. राजौरा ब्रदर्स ने पूछताछ में विभिन्न अस्पतालों, मेडिकल स्टोर और झोलाछापों को दवाइयों की आपूर्ति की बात कबूली थी और 40 से 50 लाख की अनुमानित दवाइयां भी बरामद की थीं, लेकिन ये दवाइयां जहां खपाई जा रही थी, उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.


फलों का कारोबार करते थे राजौरा ब्रदर्स
राजौरा ब्रदर्स का जब बैकग्राउंड खंगाला गया तो बहुत ही चौंकाने वाली तस्वीर निकल कर सामने आईं थी. प्रदीप और धीरज राजौरा कुछ वर्ष पहले अपने पिता के साथ फलों का कारोबार करते थे, लेकिन एक्सपायरी दवाओं का कारोबार से देखते ही देखते करोड़पति बन गए थे. डेढ़ साल के भीतर रहन-सहन में आया बदलाव से बस्ती के लोग भी काफी आश्चर्यचकित थे, लेकिन जब 6 जिलों के ड्रग इंस्पेक्टरों के साथ जब आगरा पुलिस ने इनके गोदाम और ऑफिस पर छापा मारा तो तब लोगों को इनकी काली कमाई के राज के बारे में पता.


ये भी पढ़ें:



UP: कोरोना काल में हो गया 'खेला', पीपीई किट और मास्क सप्लाई के नाम पर हुआ करोड़ों का घोटाला


दिल्ली: आज से 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू, जरूरी सेवाओं को छोड़कर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक मूवमेंट बंद