e-कॉनक्लेव: पुलिस विभाग के 90 फीसदी कर्मियों को लगी वैक्सीन- एडीजी प्रशांत कुमार
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग के 90 फीसदी कर्मियों को वैक्सीन लगवा दी गई है. 1234 पुलिसकर्मी अभी कोरोना संक्रमित हैं.
![e-कॉनक्लेव: पुलिस विभाग के 90 फीसदी कर्मियों को लगी वैक्सीन- एडीजी प्रशांत कुमार ADG Prashand Kumar said 90 percent police personnel vaccinated in UP e-कॉनक्लेव: पुलिस विभाग के 90 फीसदी कर्मियों को लगी वैक्सीन- एडीजी प्रशांत कुमार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/74cf9690136a626687dfd7f1c5930398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एबीपी गंगा के e-कॉनक्लेव में यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व ने प्रतिदिन ये टारगेट तय किया कि हमें क्या करना है. हर विभाग में अलग से प्लान तैयार किया गया. इसी वजह से हम लोगों ने कोरोना के मामलों को कंट्रोल किया. जब ऑक्सीजन की सप्लाई कम हुई तो हमने रेलवे में भी ग्रीन कॉरीडोर बनाया.
1234 पुलिसकर्मी अभी कोरोना संक्रमित- प्रशांत कुमार
प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग के 90 फीसदी कर्मियों को वैक्सीन लगवा दी गई है. 1234 पुलिसकर्मी अभी कोरोना संक्रमित हैं. कोरोना के साथ अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीमों को प्लानिंग के साथ तैनात किया गया है.
डेथ रेट अभी 1.1 फीसदी के आसपास- संदीप सिंह
MOS मेडिकल एजुकेशन संदीप सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर यूपी में अब काबू की स्थिति में है. शासन प्रशासन के सहयोग से रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है. डेथ रेट अभी 1.1 फीसदी के आसपास है. अन्य राज्यों की तुलना में ये अभी काफी कम है. टेस्टिंग की क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है. कोरोना में कोरोना से मौत की संख्या में कमी आई है.
ये भी पढ़ें:
'कोरोना काल का कर्मयोग' e-कॉन्क्लेव LIVE: यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बोले- कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर पूरी तैयारी
e-कॉन्क्लेव: अवनीश अवस्थी बोले- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीम-9 का प्लान और सीएम योगी का विजन महत्वपूर्ण
e-कॉन्क्लेव: यूपी में कब होंगी बोर्ड परीक्षाएं? डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिया जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)