Yogi Adityanath Oath Ceremony: यूपी चुनाव में धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जिसके लिए जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही हैं. प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (Prashant Kumar ADG Law & Order) ने कहा कि सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक रूप से सुरक्षा व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक को लेकर जो परिवर्तन किए जाएंगे उसकी जानकारी भी पहले से ही दे दी जाएगी. इस दौरान एंबुलेस की मूवमेंट में दिक्कत न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा.


सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए


सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों की जानकारी देते हुए एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि 25 मार्च को शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अलग-अलग जिलों से जुड़ रही सड़कों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक में जो बदलाव होगा उसकी जानकारी लोगों को पहले से ही दे दी जाएगी. ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके अलावा एंबुलेंस को लेकर भी खास तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि इस दौरान एंबुलेंस के मूवमेंट में कोई दिक़्क़त नहीं होगी.



इकाना स्टेडियम में होगा भव्य कार्यक्रम


योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. योगी शाम 4 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. इस दौरान उनके साथ मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले नेता भी मंत्रीपद की शपथ लेंगे. इस समारोह में पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता होंगे. सूत्रों की माने तो इस बार योगी की मंत्रिमंडल में 2 दर्जन से ज्यादा कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं. इसके अलावा 12 को राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है. यही नहीं इस बार यूपी में 3 डिप्टी सीएम हो सकते हैं. इनमें केशव प्रसाद मौर्य, बेबी रानी मौर्या और बृजेश पाठक के नाम को लेकर चर्चा है. 


यह भी पढ़ें:


Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सफलता के पीछे है पत्नी गीता धामी का हाथ, देखें उनकी रेयर तस्वीरें


Uttarakhand: सीएम पद की शपथ से पहले पुष्कर धामी ने टपकेश्वर मंदिर में की पूजा, कॉमन सिविल कोड पर कही बड़ी बात