अयोध्या: अयोध्या की सुरक्षा को अभेद बनाने की तैयारी में एडीजी सुरक्षा ने सभी एजेंसियों के अधिकारियों के साथ मंथन किया. मानव और तकनीक के संयोजन से नये सुरक्षा प्लान का खाका खींचा जाएगा. यूपी सरकार अयोध्या, काशी और मथुरा की सुरक्षा व्यवस्था को अपग्रेड करने की तैयारी में जुटी है. इसमें मानव और तकनीक का प्रयोग कर ऐसा सुरक्षा ढांचा तैयार किया जाना है, जिसमे चूक की कोई गुंजाइश न रहे, इसीलिए नए सुरक्षा प्लान में उच्च तकनीक का प्रयोग कर मजबूत सुरक्षा तंत्र तैयार किया जाएगा.


इस पर मंथन के लिए एडीजी सुरक्षा बीके सिंह सोमवार को अयोध्या पहुंचे और उन्होंने रामजन्मभूमि परिसर का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद रामजन्मभूमि के लिए गठित स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक ली. इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था में शामिल सभी एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया और नए सुरक्षा प्लान को लेकर चर्चा की.


अयोध्या की सुरक्षा पर चर्चा


एडीजी सुरक्षा वीके सिंह ने बताया कि, तीनों धार्मिक स्थल की सुरक्षा के लिए स्थाई समिति बनी हुई है. उसी के क्रम में अभी कुछ महीने पहले हम लोगों ने बैठक की थी. इस दौरान कई निर्णय लिए गए थे. उसी क्रम में आज यहां बैठक हुई. उन्होंने कहा कि, लगातार यहां पर विकास कार्य हो रहे हैं और साथ ही साथ मंदिर का कार्य भी बड़ी तेजी से चल रहा है. यह अस्थाई मंदिर और जो प्रस्तावित मंदिर है समेत पूरे परिसर में और अयोध्या वृहद क्षेत्र में कैसे सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे, उस क्रम में जितने भी उससे जुड़े स्टेक होल्डर रहे हैं, जनपदीय प्रशासन सुरक्षा एजेंसियां, उत्तर प्रदेश शासन सभी के यहां प्रतिनिधि मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें.


शिक्षकों ने अपने दम पर बदल दी सरकारी स्कूल की सूरत, लगे हैं सीसीटीवी कैमरे, प्रोजेक्टर से हो रही है पढ़ाई