Adi Kailash: अब भारत से ही होंगे आदि कैलाश के दर्शन, नही जाना पड़ेगा चीन, लोगों को भी मिलेगा रोजगार
Adi Kailash News: धारचूला से जिला पर्यटन विभाग की टीम 1.8 किमी की कठिन खड़ी चढ़ाई पार कर पुरानी लिपुलेख की चोटी (18 हजार फीट) पर पहुंची. चोटी पर पहुंचने के बाद कैलाश पर्वत के मनमोहक दर्शन हुए.
Uttarakhand News: भारत-चीन सीमा (India-China Border) के अंतिम छोर पर स्थित ओल्ड लिपुलेख से अब आदि कैलाश (Adi Kailash) के दर्शन कर पाएंगे. अभी तक यात्रियों को आदि कैलाश यात्रा के लिए विदेश मंत्रालय से वीजा बनाकर नेपाल (Nepal) के रास्ते चीन पहुंचकर यात्रा करनी पड़ती थी. वहीं अब पुरानी लिपुलेख दर्रे से ही आदि कैलाश के दर्शन कर सकेंगे. धारचूला (Dharchula) से पर्यटन विभाग की टीम लिपुलेख की चोटी पर पहुंची तो अधिकारियों को आदि कैलाश पर्वत के मनमोहक दर्शन हुए.
जिला पर्यटन विभाग की टीम नाभीढांग से नौ किमी की वाहन से यात्रा करने के बाद 1.8 किमी की कठिन खड़ी चढ़ाई पार कर पुरानी लिपुलेख की चोटी (18 हजार फीट) पर पहुंची. चोटी पर पहुंचने के बाद कैलाश पर्वत के मनमोहक दर्शन हुए. उन्होंने चोटी पर बहुत तेज हवाएं चलने की बात भी बताई. उन्होंने बताया कि पैदल मार्ग ठीक करने बाद यात्रियों को यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं होगी.
'स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार'
धारचूला एसडीएम दिवेश शाशनी ने बताया कि सचिव पर्यटन के निर्देश पर संयुक्त टीम ने लिपुलेख, ओम पर्वत और आदि कैलाश तक का निरीक्षण किया. शीघ्र ही संयुक्त रिपोर्ट तैयार कर पर्यटन विभाग को भेजी जाएगी, जिससे धारचूला के पुरानी लिपुलेख की चोटी से ही आदि कैलाश पर्वत के दर्शन कराए जाएंगे. इससे धारचूला में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.
पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा
स्थानीय लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना की है. उन्होंने कहा कि ज्योलिकांग से 20 से 25 किमी पैदल यात्रा कर लिंपियाधुरा की चोटी से भी बड़ा कैलाश पर्वत के दर्शन होते हैं. उनका कहना है कि सरकार को पुरानी लिपुलेख चोटी और लिंपियाधुरा दोनों मार्ग विकसित कर यात्रा शुरू करनी चाहिए. इससे शिव भक्तों को भारतीय सीमा से ही बड़े कैलाश पर्वत के दर्शन हो जाया करेंगे. साथ ही व्यास घाटी में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: हरक सिंह रावत ने हरिद्वार से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा, पूर्व सीएम हरीश रावत पर कसे तंज