Amethi News: विवादों में फंसी बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष को लेकर जहां संत समाज में खासी नाराजगी है तो फिल्म के गीतकार मनोज मुंतशिर के पिता शिव प्रसाद शुक्ला ने इस फिल्म को एक अच्छी फिल्म बताया है. विवाद करने वालों पर तंज कसते हुए कहा है कि लोग बेवजह इस फिल्म पर विवाद कर रहे हैं. इस फिल्म को वेद और पुराणों को पढ़कर बनाया गया है.
दरअसल अमेठी के गौरीगंज के रहने वाले मनोज मुंतशिर कल रिलीज हुई बॉलीवुड मूवी आदिपुरुष के गीतकार और डायलॉग लेखक हैं. रिलीज के बाद से ही ये मूवी विवादों में फंस गई है. विवादों के बीच मूवी के गीतकार और डायलॉग को लेकर मनोज मुंतशिर के पिता ने कहा कि ये फिल्म बहुत अच्छी बनी हुई है और लोग इस फिल्म पर बेवजह विवाद कर रहे हैं. इस फिल्म को वेदों पुराणों को पढ़कर बनाया गया है.
वहीं मनोज की माँ प्रेमा शुक्ला ने कहा कि ये फिल्म पूरी तरह से धार्मिक है और अच्छी है. लोगों का अलग अलग नजरिया और सोच होता है वो इस फिल्म को लेकर क्या सोच रहे है वो जानें. सीता जी के कपड़ो को लेकर जो विवाद हो रहा है वो भी गलत है उन्होंने इस फिल्म में सामान्य वेश भूषा के कपड़े पहने हुए हैं.
वहीं अमेठी के सगरा पीठाधीश्वर और हिन्दू धर्म गुरु ने इस फिल्म पर कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि दुर्भाग्य है कि इसी धरती पर जन्म हुआ एक सनातन धर्मावलंबी परिवार का शिक्षित व्यक्ति हमारे शास्त्रों पर इतना आक्रमण करेगा, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. इस फिल्म में हमारे हमारे आराध्य पुरुषों उनके आभूषणों को देख कर लगता है कि हमारे धर्म का पतन करने के लिए उन्होंने इस फिल्म को लिखा है. इसलिए ये फिल्म हमारे सनातन धर्म का अपमान है. इस पर सरकार को विचार करते हुए बैन लगाना चाहिए. इस फिल्म के करोड़ों आस्थावान संत महात्माओं पर कुठाराघात है. हम इस फिल्म की पूरी तरह से निंदा करते हैं और इस को बैन करने की सरकार से मांग करते हैं. इस फिल्म में भगवान राम को पूरी तरह से मजाक बना दिया गया है और यह मजाक से हमारे धर्म के लिए बहुत अपमानजनक है.