UP News: पीलीभीत में एडीएम ने किया क्रय केंद्रों का निरीक्षण, किसानों से गेंहू खरीद को लेकर दिया ये निर्देश
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक अप्रैल से गेंहू की खरीद शुरू हो चुकी है. इसे लेकर एडीएम ने क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया साथ ही सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश जारी किये हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक अप्रैल से शुरू होने वाली गेंहू खरीद को लेकर एडीएम ने क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर सभी केंद्र प्रभारियों को सरकारी क्रय नीति के आधार पर किसानों की गेंहू खरीद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं, वहीं क्रय केंद्रों पर गड़बड़ी मिलने पर सीधे क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. बता दें इस बार जनपद में कुल 128 क्रय केंद्र बनाए गए.
इस बार गेंहू के समर्थन मूल्य में वृद्धि होने व गेंहू का रकवा 1.42 हेक्टेयर से बढ़कर 1.75 हेक्टेयर पहुंचने पर गेंहू खरीद में बढ़त मानी जा रही है. पीलीभीत में एक अप्रैल से शुरू हो चुकी गेंहू खरीद को लेकर जिले में छह नामित एजेंसियों के लिए 128 क्रय केंद्र बनाए गए हैं.
पिछली बार की अपेक्षा गेंहू का समर्थन मूल्य बढ़ने की वजह से इस बार गेंहू खरीद में बढ़त के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन गेंहू खरीद शुरू होने के तीन दिन बाद भी अभी क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा पड़ा है, आलम यह है कि पूरे जनपद में पूरनपुर तहसील स्थित बिलन्दपुर में कुल 40 क्विंटल की ही खरीद हो सकी है.
वहीं खाद्य विपणन अधिकारी ज्ञान चन्द्र वर्मा का कहना है कि गेंहू खरीद को लेकर क्रय केंद्र बना दिये गए हैं, पूरी पारदर्शिता के साथ क्रय केंद्रों पर नजर रखते हुए गेंहू खरीद की जा रही है. अभी किसानों की गेंहू खरीद में लगभग एक सप्ताह के बाद तेजी देखने को मिलेगी. अभी किसानों की फसल खेतों में खड़ी है, जिसकी कटाई में तेजी आने के बाद मंडी में गेंहू आने की शुरुआत में तेजी आएगी.
इसे भी पढ़ें:
UP Encounter: पुलिस ने होटल संचालक की हत्या का किया खुलासा, मुठभेड़ के बाद 3 बदमाश गिरफ्तार