अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में प्राचीन 14 कोसी परिक्रमा चल रही है. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन और संतों ने श्रद्धालुओं से अपील की थी कि वो इस बार परिक्रमा में शामिल न हों और अपने घरों पर रहकर ही पूजा-अर्चना करें. इसका शत-प्रतिशत पालन भी देखने को मिला है. बड़ी संख्या में लोगों ने राज्य सरकार और अयोध्या जिला प्रशासन की अपील पर अमल किया है. अयोध्या में परिक्रमा मेले की परंपरा को जीवंत रखने के लिए स्थानीय स्तर पर लोग आगे आए और परिक्रमा शुरू की. ऐसे में अयोध्या की विरासत को संजोने का काम यहां के स्थानीय श्रद्धालुओं ने किया. वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अयोध्या जिला प्रशासन सजग रहा.


लगाए गए हैं मेडिकल कैंप
जिला प्रशासन ने पूरे मेला क्षेत्र में 17 जगहों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना की है. तमाम जगहों पर मेडिकल कैंप लगाए गए हैं और यात्रियों की सुविधाओं के लिए उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. हर जगह पर लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है और सर्दी जुखाम-बुखार जैसी समस्या से पीड़ित व्यक्ति के लिए कोविड-19 हेल्प डेस्क पर एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था की गई है.


स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम सक्रिय
पूरे मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम भी सक्रिय है. सरयू तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करते हुए परिक्रमा पूरी कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सरयू तट के किनारे राम की पैड़ी परिक्रमा मार्ग पर कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है जहां पर तैनात कर्मचारी लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. लोगों का थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है.


सुरक्षा को लेकर सतर्क है प्रशासन
दीपोत्सव का सफल आयोजन कर चुके अयोध्या प्रशासन के सामने संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परिक्रमा मेला संपन्न कराने की चुनौती है. कोरोना काल में दूसरी बार देश के कई स्थानों पर संक्रमण बढ़ रहा है ऐसे में जिला प्रशासन अयोध्या की सुरक्षा को लेकर सतर्क है. राम की नगरी श्रद्धालुओं के लिए जानी जाती है. साल के 12 माहीने श्रद्धालु अयोध्या में रहते हैं. लेकिन, एक बार फिर कोरोना के चलते अयोध्या का प्राचीन परिक्रमा मेला प्रभावित हुआ है. बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आसपास के जिलों के अधिकारियों से ये अपील की थी कि वो लोगों को अयोध्या न आने के लिए समझाएं जिसका असर भी 14 कोसी परिक्रमा में देखने को मिला है.


सख्त है प्रशासन
अब जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण मेला क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर रहा है. माइक के जरिए लोगों से अपील की जा रही है कि वो मास्क लगाकर रखें. जगह-जगह मेडिकल की टीमें लगाई गई हैं और पूरे मेला क्षेत्र में 17 स्थानों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है. प्रशासन श्रद्धालुओं में संक्रमण फैलने के खतरे को नहीं उठाना चाहता है लिहाजा प्रशासन ने संपूर्ण मेला क्षेत्र पर सख्ती बरकरार रखी है.



ये भी पढ़ें:



Exclusive: संघ की मंशा के मुताबिक बनेगा अयोध्या में राम मंदिर, 26 नवंबर को होगी मंदिर ट्रस्ट की आपात बैठक


UP: स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग का बड़ा बयान, बोले- दिल्ली की हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है योगी सरकार