प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में माफियाओं और बाहुबलियों के खिलाफ चलाया जा रहा योगी सरकार का आपरेशन नेस्तनाबूत अभियान लगातार जारी है. इस अभियान के तहत आज यमुनापार के महुआरी इलाके में माफिया घोषित किये गए समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्र के काम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाकर उसे ज़मींदोज़ किया गया. दिलीप मिश्र समाजवादी पार्टी का नेता है और ब्लाक प्रमुख भी रह चुका है. इन दिनों वह यूपी की फतेहगढ़ जेल में बंद हैं. उसके खिलाफ यूपी और महाराष्ट्र में पचास के करीब आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं. वह योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर दस साल पहले रिमोट बम से हुए हमले का मास्टर माइंड भी रहा है.


बिना नक्शा पास किये बना था कॉम्पलेक्स


प्रयागराज के यमुनापार के महुआरी इलाके में दिलीप मिश्र का तीन मंज़िला काम्प्लेक्स है. इसमें नीचे दुकानें बनी हुई हैं और ऊपर के दो हिस्सों में लाज चलता है. विकास प्राधिकरण के मुताबिक़ तकरीबन तीन सौ स्क्वायर मीटर में बने इस काम्प्लेक्स को नक्शा पास कराए बिना ही बनाया गया था. अवैध निर्माण की वजह से विकास प्राधिकरण ने तीन महीने पहले ही इसे कुर्क कर लिया था. बाद में इसके ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किये गए थे. तीन सरकारी बुलडोज़रों ने कई घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान इसे ज़मींदोज़ कर दिया गया.


लगातार हो रही है कार्रवाई


कार्रवाई के दौरान कई विभागों की टीम के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी भी मौजूद थी. सरकारी अमले ने इससे पहले भी दिलीप मिश्र के एक शॉपिंग काम्प्लेक्स को गिराया है. उसके खिलाफ यह दूसरी कार्रवाई है. प्रयागराज में दिलीप मिश्र से पहले पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद, भदोही के विधायक विजय मिश्र, अंडरवर्ल्ड से जुड़े बच्चा पासी और राजेश यादव समेत कई अन्य की सम्पत्तियों पर भी बुलडोजर चलाया जा चुका है.


ये भी पढ़ें.


पीलीभीत: जालसाजों का कारनामा, सरकारी डाकघर को बेचा, रातों-रात गिराया और मलबा तक गायब