Unnao News: भू माफियाओं पर एक बार फिर योगी सरकार का बुलडोजर चला है, उन्नाव में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. माफियाओं ने ग्राम सभा की सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग कर डाली थी. जिस पर प्रशासन का बुलडोजर चला है.  DM के आदेश पर 2.22 करोड़ कीमत की भूमि भू माफियाओं से कब्जामुक्त कराई गई है.


उन्नाव में ग्राम सभा की सरकारी जमीन पर भू माफियाओं ने कब्जा कर प्लाटिंग कर डाली थी. डीएम गौरांग राठी ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत पर SDM सदर से इसकी जांच कराई. जांच में सरकारी जमीन पर कब्जा कर जमीन को भू माफियाओं द्वारा प्लाटिंग करने की पुष्टि हुई. जिस पर SDM ने राजस्व विभाग व पुलिस बल के साथ अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई की है. बुलडोजर ने अवैध पक्के निर्माण वाले कब्जों को ध्वस्त किया है. डीएम के आदेश पर 2.22 करोड़ कीमत की भूमि भू माफियाओं से कब्जामुक्त कराई गई है.  


प्रशासन ने सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त
बता दें उन्नाव सदर तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा मझरा एहितमाली में भू माफियाओं ने बेश कीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग कर रखी थी. मामले की शिकायत DM गौरांग राठी से हुई जिस पर उन्होंने SDM सदर हिमांशु गुप्ता को जांच कर पूरी रिपोर्ट तलब की. SDM की जांच में सरकारी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर प्लाटिंग किए जाने की पुष्टि होने पर DM ने एक्शन लिया है. 


DM के निर्देश पर SDM सदर मंगलवार को राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के कड़े बंदोबस्त के बीच अवैध पक्के निर्माण पर बुलडोजर गरजने लगा. DM की बड़ी कार्रवाई से 2.22 करोड़ की जमीन कब्जामुक्त कराई गई है. जीवन भर की कमाई से प्लाट खरीदने वाले लोगों की आंखों में आंशुओ के अलावा कुछ भी नहीं है. लोगों ने जिला प्रशासन पर बिना नोटिस के ध्वस्तीकरण कार्रवाई का आरोप लगाया. SDM सदर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि DM के निर्देश पर सदर तहसील के मझरा एहितमाली में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है. पक्के निर्माण का ध्वस्तीकरण कराया गया है. सरकारी जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Lucknow University Admission: लखनऊ यूनिवर्सिटी में 38 कोर्सों पर सीट आवंटन जारी, फीस जमा करने की ये है लास्ट डेट