(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में चला प्रशासन का बुलडोजर, करोड़ों के अवैध मार्किट को किया गया सील
UP: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में शनिवार को एक और अवैध निर्माण पर कार्रवाही की है. विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस फ़ोर्स के साथ मिलकर एक मार्किट को सील करने की कार्यवाही की है.
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में शनिवार को एक और अवैध निर्माण पर कार्रवाही की है. विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस फ़ोर्स के साथ मिलकर एक मार्किट को सील करने की कार्यवाही की है. दरअसल, आज विकास प्राधिकरण की टीम ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मिलकर नॉवल्टी टॉकीज को तोड़कर बनाई जा रही एक अवैध मार्किट को सील किया है. इस मार्किट की कीमत लगभग 10 करोड़ रूपये बताई जा रही है.
10 करोड़ रुपये की है कीमत
इस बारे में विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में लगातार अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है. जिसके अंतर्गत आज नॉवल्टी टॉकीज की जगह ममता डेवलपर द्वारा बनाई जा रही एक अवैध मार्किट को सील कर निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है. बन रही इस मार्किट में अब तक 40 दुकानों का निर्माण कराया जा चूका है और इस मार्किट की लगभग 10 करोड़ रूपये कीमत है.
पिछले महीने भी की गई थी कार्रवाई
दरअसल, पूरा मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 का था. यहां पर कुछ भू-माफियाओं द्वारा बिना परमिशन के लगभग 50 करोड़ रुपयों की ढाई हेक्टर ज़मीन पर अवैध कॉलोनी को बसाया जा रहा था. जिसके चलते विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा पुलिस फ़ोर्स के साथ मिलकर इस अवैध कॉलोनी पर बुल्डोजर चलवाया गया.
यह भी पढ़ें-
Basti News: बस्ती में पेड़ की छांव लेने पर दबंग ने दलित को पीटा, 12 दिन बाद मुकदमा दर्ज