(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अमरोहा में अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, भू-माफियाओं में मचा हड़कंप
अमरोहा के नेशनल हाईवे गजरौला क्षेत्र में कुछ भूमाफिया अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे थे, जिसपर गुरुवार को अमरोहा प्रशासन ने बुलडोजर चला.
अमरोहाः उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे भू माफिया पर अमरोहा प्रशासन का चाबुक चला है. हाईवे के किनारे चल रही अवैध प्लाटिंग हुई इस बड़ी कार्रवाई से अमरोहा के भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
अमरोहा के नेशनल हाईवे गजरौला क्षेत्र में कुछ भूमाफिया अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे थे जिस पर गुरुवार को अमरोहा प्रशासन का बुलडोजर चला. मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एमडीए अधिकारियों ने अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कराया.
बिना अनुमति के हो रही थी प्लाटिंग
दरअसल, अमरोहा जनपद के गजरौला में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के आदेश के बाद भूमाफिया की अवैध प्लाटिंग पर गुरुवार को प्रशासन का चाबुक चला. अवैध प्लाटिंग एमडीए ने बड़ी कार्रवाई में जेसीबी मशीन से बने व अधबने कब्जों को ध्वस्त कर दिया गया. यह प्लाटिंग बिना नक्शा पास कराए ही की जा रही थी.
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में मौके पर दो बने भवनों को ध्वस्त कराया गया. बाकी बांउड्री भरे प्लाटों को ध्वस्त किया गया. गजरौला क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वाले भू माफियाओं की प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाने के साथ ही अधिकारियों ने वार्निंग भी दी. कार्रवाई के बाद बिना लेआउट पास कराए सरकार को राजस्व का चूना लगाने वाले भू माफियाओं हड़कंप मच गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि अगर ऐसा करते कोई दोबारा पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे को दिया गया नेपाली सेना के ऑनरेरी-जनरल का रैंक
Qualifier 1: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस ने हासिल किया फाइनल का टिकट