Aligarh Muslim University: देश भर में अपनी शिक्षा को लेकर अलग-अलग क्षेत्र में परचम लहराने वाली अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर विदेशी छात्रों के आवागमन को लेकर सुर्खियों में है, जहां पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों का ताता लगा करता था अलग-अलग देशों के छात्र यहां शिक्षा ग्रहण करने आते थे लेकिन अब विदेशी छात्रों के द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने से परहेज किया जा रहा है.


जिसका आकलन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मौजूद विदेशी छात्रों के एडमिशन से लगाए जा सकता है, पहले दर्जनों के हिसाब से छात्र शिक्षा ग्रहण करते थे लेकिन अब चंद छात्र ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंच रहे हैं. दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में विदेशी छात्रों की संख्या पिछले पांच वर्षों में तेजी से घटी है. जहां वर्ष 2020-21 में विदेशी छात्रों की संख्या 337 थी, वहीं 2024-25 तक यह घटकर 170 रह गई है. यह स्थिति तब है जब एएमयू अपने प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में विदेशी छात्रों के लिए 5% आरक्षण प्रदान करता है. पिछले पांच वर्षों में विदेशी छात्रों की संख्या के आकलन की अगर बात कही  जाए तो
2020-21: 337
2021-22: 253
2022-23: 212
2023-24: 178
2024-25: 170


एएमयू प्रशासन का रुख
एएमयू के अंतरराष्ट्रीय छात्र कक्ष के एडवाइजर, प्रो. सय्यद अली नवाज जेदी ने कहा कि विदेशी छात्रों की संख्या में गिरावट गंभीर नहीं है. उनका मानना है कि पिछले वर्ष 178 छात्रों की तुलना में इस वर्ष 170 छात्रों का दाखिला हुआ है, जो बहुत बड़ी कमी नहीं है. इसके अलावा, पीएचडी कार्यक्रमों में अभी भी विदेशी छात्रों का रुझान अधिक है. उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के लिए विशेष सुविधाओं की योजना बनाई जा रही है.


विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एक समर्पित हॉस्टल बनाने का प्रस्ताव रखा है. वर्तमान में, कुछ कमरे विशेष रूप से विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित हैं. प्रो. जेदी ने बताया कि अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तुलना में एएमयू की फीस विदेशी छात्रों के लिए कम है. इसके बावजूद छात्रों को राहत देने के लिए फीस को साल में चार किश्तों में जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है.


पीएचडी छात्रों की संख्या अधिक
एएमयू में विदेशी छात्रों का झुकाव ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की तुलना में पीएचडी की ओर अधिक है. यह दर्शाता है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एएमयू अभी भी एक आकर्षक विकल्प बना हुआ है. विदेशी छात्रों के प्रमुख देश वर्तमान में एएमयू में 26 देशों के 170 विदेशी छात्र पढ़ रहे हैं. इनमें सबसे अधिक छात्र यमन, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हैं. वहीं विदेशी छात्रों की संख्या में गिरावट एएमयू के लिए एक चिंताजनक स्थिति है, लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के द्वारा विदेशी छात्रों के लिए हर वह काम किये जा रहे हैं जिससे विदेशी छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.


ये भी पढ़ें: मंदिर की स्थापना पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले- 'भगवान के नाम अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन...'