मुरादाबाद, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में चौकीदार के ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, जिस चाकू से चौकीदार की हत्या की गई थी, उसे भी बरामद कर लिया है। चौंकाने वाली बात ये है कि मृतक चौकीदार कोई और नहीं, बल्कि आरोपी के पिता का दोस्त था। इतना ही नहीं, आरोपी ने पूछताछ के दौरान ये भी कबूला है कि वो अपने पिता के अन्य दोस्तों की भी हत्या करने वाला था। आरोपी का कहना है कि पिता के दोस्त उनकी जमीन बिकवा रहे थे, इसलिए उसने ये कदम उठाया। इस कहानी में एक और ट्विस्ट ये है कि आरोपी एक दत्तक पुत्र है।
आरोपी अंकित के कबूलनामे में हर किसी भी चौंका दिया। अंकित के हाथ में हथकड़ी है, लेकिन इसके बावजूद उसे अपने पिता के दोस्त की हत्या करने का काई पछतावा नहीं हो रहा है। वो पुलिस की गिरफ्त में होने के बाद भी मुस्कुरा रहा था। बता दें कि आरोपी अंकित में 15 सितंबर की रात को ठाकुरद्वारा इलाके में किशोरीलाल नाम के चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। चौकीदार किशोरीलाल की हत्या का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था। पुलिस की जांच के दौरान बार-बार उनका शक मृतक किशोरीलाल के दोस्त ओमप्रकाश के दत्तक पुत्र अंकित पर ही आकर अटक रहा था, तो आखिरकार पुलिस का शक सही साबित हुआ।
20 साल पहले नहर के किनारे मिला था लावारिस बच्चा ही है अंकित
जब पुलिस ने अंकित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, तो पुलिस भी उसके कबूलनामे से हैरान रह गई। दरअसल, अंकित के पिता ओमप्रकाश की कोई संतान नहीं थी, 20 साल पहले ओमप्रकाश को नहर के किनारे लावारिस हालत में एक बच्चा मिला था, ओमप्रकाश उस बच्चे को अपने घर ले आए और उसे अपना बेटा मानकर उसकी परवरिश करने लगे। वो बच्चा कोई और नहीं अंकित है।
15 सितंबर 2019 को की पिता के दोस्त की हत्या
अंकित LLB का छात्र है, लेकिन लाड़-प्यार की वजह से वो गलत संगत में पड़ गया। वो नशेड़ी बन गया। पिता ओमप्रकाश को भी नशे की लत थी। वो अपने दोस्त मृतक चौकीदार किशोरीलाल, अबरार व अशोक के साथ नशा किया करता था। ओमप्रकाश के पास कई बीघा जमीन थी, जो धीरे-धीरे किशोरीलाल और अशोक ने बिकवा दी और वो लोग उसका मकान बिकवाने वाले थे। ये सब देखकर अंकित को भविष्य की चिंता होने लगी। यहीं कारण है कि उसने अपने पिता के तीनों दोस्तों को जान से मारने का मन बना लिया।
अंकित ने 15 सितंबर 2019 की रात को मछली पालन के तालाब पर जाकर पिता के दोस्त चौकीदार किशोरी लाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और खुद आराम से घर आकर सो गया।
पुलिस का बयान
अंकित की गिरफ्तारी पर इंस्पेक्टर करनपाल सिंह ने बताया, 'जिस दिन चौकीदार की हत्या हुई थी, उस दिन भी अंकित घटनास्थल पर मौजूद था। पहले पुलिस को शक उसके पिता ओमप्रकाश पर था और जब-जब ओमप्रकाश को पूछताछ के लिए थाने बुलाया जाता था, उनके साथ अंकित भी आता था।' उन्होंने बताया कि अंकित को भी नशे की लत थी और जब उसे इस बात की भनक लगी कि उसके पिता के दोस्त किशोरीलाल और अशोक उनकी जमीन बिकवाने के बाद अब उनका घर बिकवाना चाहते हैं। तो उसने योजना बनाकर पहले चौकीदार किशोरीलाल को टारगेट किया। इसके बाद अंकित अशोक को मारने की फिराक में था। वो एक अन्य बाबा अबरार अहमद की भी हत्या करने वाला था, क्योंकि वो बाबा अंकित को फ्री में सुलगा नहीं देता था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद भी हुआ था, लेकिन उससे पहले ही मुरादाबाद पुलिस ने शातिर अंकित को गिरफ्तार कर पूरे मामले का सनसनीखेज खुलासा कर दिया। अगर वक्त रहते पुलिस अंकित को गिरफ्तार नहीं करती, तो वो किशोरी लाल की तरह उसके पिता ओमप्रकाश के दोस्त अशोक कातिब व अबरार अहमद की भी हत्या कर देता। अंकित को अपने द्वारा किए गए इस कार्य का जरा भी अफसोस नहीं है।
अंकित को गिरफ्तार कर जेल भेजा
बता दें कि अंकित ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। अंकित इस तरह मुस्कुरा रहा था जैसे उसने कोई बहुत बड़ा काम किया है। फिलहाल अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिससे दो हत्या और होने से बच गई, लेकिन अंकित के चेहरे पर इसका कोई पछतावा नजर नहीं आ रहा है।