आदित्य यादव ने दिया बड़ा बयान,बोले- सामजवादी पार्टी में नहीं होगा प्रसपा का विलय
शिवपाल सिंह यादव के पुत्र व प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने कहा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का विलय सपा में नहीं होगा. उन्होंने कहा कि, हमारी विचारधारा एक है, चुनाव साथ मिलकर लड़े तो बेहतर होगा.
एटा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने एटा में कहा है कि, 2022 के विधान सभा चुनावों में उनकी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय नहीं होगा, गठबंधन हो सकता है. आदित्य यादव शिवपाल सिंह यादव के बेटे हैं. उन्होंने कहा कि यदि समाजवादी पार्टी आगे बढ़कर गठबंधन करना चाहे तो बिल्कुल करे, क्योंकि उनकी और हमारी विचारधारा एक है. अगर हम लोग एक साथ चुनाव में आएंगे तो वोटर के लिए भी आसानी होगी.
चुनाव चिह्न चाभी के साथ जनता के बीच जाएंगे
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव चाहते हैं कि बीजेपी विरोधी सभी सामान विचारधारा की पार्टियां 2022 के चुनाव में एक साथ आये. आदित्य यादव ने कहा कि हमारी पार्टी 2022 के चुनाव में अपने चुनाव चिन्ह चाभी से लोगों के बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में केवल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ही किसान, कानून व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दे उठाकर बीजेपी से लोहा ले रही है.
ये भी पढ़ें.
आठवीं में पढ़ने वाला अमित आदिवासी बच्चों में जगा रहा शिक्षा की अलख, इस तरह बदल रहा जीवन