सहारनपुर: खेत में कराई गई एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट सुरक्षित
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. तकनीकी दिक्कत आने के बाद आपात लैंडिंग कराई गई. मौके पर रिकवरी टीम भेजी गई है.
सहारनपुर: भारतीय वायु सेना अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक बड़ा हादसा टल गया. सहारनपुर के पास स्थित सरसावा एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरने वाले वायुसेना के एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई है. जानकारी के मुताबिक सरसावा एयरफोर्स स्टेशन से रूटिन ट्रेनिंग मिशन के लिए हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी दिक्कत आने के बाद आपात लैंडिंग कराई गई. हेलिकॉप्टर के पायलट और को-पायलट सुरक्षित हैं.
प्रशिक्षण हवाई मिशन पर था हेलिकॉप्टर हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग के बाद वायुसेना की तरफ से कहा गया कि कि आईएएफ का एक एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर, सरसावा वायु सेना स्टेशन से नियमित प्रशिक्षण हवाई मिशन पर गया था. सरसावा से करीब 30 एनएम पर हेलिकॉप्टर में तकनीकी दिक्कत आ गई. इसके बाद एयरफील्ड के दक्षिण में एहतियाती लैंडिंग कराई गई. सभी पायलट सुरक्षित है.
भेजी गई रिकवरी टीम हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के बाद गांव के लोग खेतों की तरफ दौड़ पड़े. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मौके पर रिकवरी टीम भेजी गई है. जो आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: