'ना एक मंदिर छोड़ेंगे ना एक इंच छोड़ेंगे', मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच हरि शंकर जैन का बड़ा दावा
UP Temple Mosque Dispute: वकील हरि शंकर जैन के मुताबिक ऐसे हिंदू जो समझौता करने की बात कह रहे हैं वो अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं. जब तक जीवित रहूंगा तब तक ऐसे मंदिरों की कानूनी लड़ाई लडूंगा.
Advocate Hari Shankar Jain on Temple Mosque Dispute: विश्व हिंदू परिषद के काशी मथुरा देने पर बाकी की जगहों पर समझाने वाले बयान के बाद अब काशी, मथुरा, भोजशाला, संभल के याचिकाकर्ता हरि शंकर जैन का बड़ा बयान सामने आया है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा ना एक मंदिर छोड़ेंगे, ना एक इंच छोड़ेंगे, ना कोई समझा पाएगा, ना किसी की समझेंगे. ईश्वर के नाम पर लिया गया संकल्प, कभी समझौते से टूटता नहीं है.
एबीपी न्यूज बात करते हुए हरि शंकर जैन ने कहा कि जो भी मंदिर तोड़ कर मस्जिद बनाई गई है, उसमें एक भी मंदिर और एक भी इंच नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा तीन दे दो तो बाकी छोड़ देंगे वाली विचारधारा गुलामी की निशानी है. इसके साथ ही यह आक्रांताओं का भय दिखाता है. हरि शंकर जैन का दावा कुछ मुट्ठी भर लोग पूरे हिंदू समाज के प्रतिनिधि बनकर नहीं कह सकते हैं कि समझौता कर लेंगे.
अयोध्या, काशी और मथुरा का अपना महत्व
हरि शंकर जैन के मुताबिक ऐसे हिंदू जो आज समझौता करने की बात कह रहे हैं वो अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मार रहे हैं. हरिशंकर जैन के मुताबिक जैसे अयोध्या काशी मथुरा का अपना महत्व है, वैसे ही बाकी के मंदिरों का भी उस स्थान पर रहने वालों के लिए महत्व है. जो मन्दिर को तोड़ कर आज मस्जिद बनी है. ऐसे में जब तक जीवित रहूंगा तब तक जितने भी ऐसे मंदिर हैं 5 हजार, 10 हजार जो आज मस्जिद बने हैं उनकी कानूनी लड़ाई लडूंगा और वापस लूंगा.
ना कोई समझा पाएगा और ना ही हम समझेंगे
हरि शंकर जैन के मुताबिक उन्होंने संकल्प लिया है कि सभी मंदिरों को वापस लेंगे. ईश्वर के नाम पर लिया गया संकल्प समझौते से टूटता नहीं है. ऐसे में कोई अगर सोचता है कि हमें समझा लेगा तो यह गलत है. ना कोई समझा पाएगा और ना ही हम समझेंगे. इसके साथ ही हरि शंकर जैन के मुताबिक जो लोग हिंदुओं को समझौता करने के बारे में सिखा रहे हैं समझा रहे हैं वो इतिहास के साथ ज्यादती कर रहे हैं और इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
यूपी में साइबर ठगों का मदरसा कनेक्शन! पुलिस ने मौलाना समेत दो शातिरों को किया अरेस्ट