आगरा, एबीपी गंगा। शहर से फिरोजाबाद के एक अधिवक्ता का अपहरण हो गया है। अपहरणकर्ताओं ने फोन करके 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। फोन आने के बाद पूरा परिवार दहशत में है। अधिवक्ता आगरा किसी मरीज को देखने के लिए आये थे। उसके बाद से ही उनका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका है। फिलहाल मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आईजी ने इस घटना की जांच के लिए टीम भी गठित कर दी है।
तीन फरवरी से लापता फिरोजाबाद के थाना दक्षिण स्थित राजपूताना मोहल्ला निवासी अधिवक्ता अकरम तीन फरवरी को बोदला में अपने रिश्तेदार के यहां आए थे। शाम को घर जाने के लिए निकले थे। साढ़ू ने उन्हें बोदला से एक ऑटो में बैठा दिया। उन्हें सिकंदरा से गाड़ी में बैठना था। मगर, देर रात तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने उनका मोबाइल नंबर मिलाया, लेकिन लगा नहीं। इस पर परिजनों ने थाना सिकंदरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे अकरम के भाई असलम के पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि अकरम हमारे कब्जे में हैं।
फोन पर 50 लाख की मांग की और कहा कि अगर उसकी सलामती चाहते हो तो 50 लाख रुपये का इंतजाम कर लो। फिरौती की रकम कहां पहुंचानी है, इस बारे में फिर से फोन करके बताएंगे। फोन करने वाले ने कहा कि अगर, पुलिस को बताया तो ठीक नहीं होगा। असलम ने कहा कि इतनी रकम नहीं है। इस पर अपहरणकर्ता ने कहा कि हमें पता है कि तुम्हारे चार मकान हैं। इसलिए रुपयों का इंतजाम कर लो। इसके बाद फोन कट गया। फिरौती मांगे जाने से असलम का परिवार दहशत में आ गया। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है।
आगरा में दर्ज हुआ मुकदमा
इस पर थाना सिकंदरा में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके बाद पुलिस टीम को अकरम की बरामदगी के लिए लगाया गया है। इस मामले में आईजी ए सतीश गणेश ने टीम गठित कर जल्द अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिये निर्देश दिये हैं। मामले में आईजी भी पूरी नजर बनाए हुए हैं। वहीं अपहरण की खबर पाकर परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि इसमें किसी शातिर गैंग के हाथ होने की आशंका है।