गोरखपुर, नीरज श्रीवास्तव: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शहर गोरखपुर में जमीनी विवाद में पट्टीदारी के भाई ने अधिवक्‍ता की गोली मारकर हत्‍या कर दी. हत्‍या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी का परिवार घटनास्‍थल से फरार हो गया. पुलिस इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश कर रही है.


गोरखपुर के गगहा इलाके के शिवपुर गांव में जमीनी विवाद में अधिवक्ता राजेश्वर पाण्‍डेय (45) की गोली मारकर रविवार की सुबह हत्या कर दी गई. आरोप है कि पट्टीदारी के भाई ने वारदात को अंजाम दिया है. गोरखपुर के एसएसपी डॉ सुनील कुमार गुप्‍ता ने बताया कि राजेश्‍वर पाण्‍डेय अधिवक्‍ता का पट्टीदारी के भाई से विवाद रहा है. आरोपी प्रेम कुमार पाण्‍डेय उर्फ चंकी पाण्‍डेय समेत राजेश्‍वर पाण्‍डेय की हत्या में पांच लोगों को नाम सामने आया है. दो की गिरफ्तारी हो गई है. अन्‍य की भी जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तारी की जाएगी.



एसएसपी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा. हत्या की खबर मिलते ही भारी पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गई. आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं.


यह भी पढ़ें:



गोंडाः युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या, बहन से छेड़छाड़ का विरोध पड़ा भारी


शामलीः ओवरटेक की जल्दी में ट्रक ने मारी कार को टक्कर, दो की मौत, एक घायल