आरोपियों को थाने से छोड़ने पर अधिवक्ताओं का एसएसपी ऑफिस में हंगामा, कार्रवाई न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी
मुरादाबाद में एक अधिवक्ता के घर पर हमला करने के बाद शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक हमला करने वाले आरोपियों को पकड़कर पुलिस को दिया गया था लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
![आरोपियों को थाने से छोड़ने पर अधिवक्ताओं का एसएसपी ऑफिस में हंगामा, कार्रवाई न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी Advocate protest at SSP Office in Moradabad ann आरोपियों को थाने से छोड़ने पर अधिवक्ताओं का एसएसपी ऑफिस में हंगामा, कार्रवाई न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/26020936/Moradabadnn25.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने एसएसपी ऑफिस में घुसकर हंगामा किया. अधिवक्ताओं का आरोप था कि उनके एक साथी अधिवक्ता के घर पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने थाना सिविल लाइंस में गंभीर धाराओं में आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करा दिया था.
थाने से छोड़ दिया आरोपियों को
अधिवक्ताओं का आरोप है कि घटना के बाद कॉलोनी के लोगों ने आरोपियों को पकड़ कर थाना सिविल लाइन पुलिस को दिया था, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपियों को थाने से ही छोड़ दिया. अधिवक्ताओं ने एसएसपी आफिस का घेराव कर थाना अध्यक्ष सिविल लाइंस व चौकी इंचार्ज रामगंगा विहार के निलंबन की मांग रख दी.
ये था मामला
मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के रामगंगा विहार कॉलोनी में रहने वाले भुवनेश गुप्ता के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर उनका समान सड़क पर डाल दिया था. जिसके बाद आरोपी भी पकड़े गए थे. पुलिस के ऊपर आरोप लगा है कि उन्होंने आरोपियों को थाने से छोड़ दिया. अगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया तो वो 28 सितंबर के बाद हड़ताल पर चले जायेंगे. इसके साथ ही क्षेत्र अधिकारी सिविल लाइंस, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस सहित चौकी इंचार्ज रामगंगा विहार को निलंबन किया जाये.
ये भी पढ़ें.
किसान बिल के विरोध में सपा का प्रदर्शन, जिला मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों को दिया ज्ञापन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)