Murder in Sambhal: जनपद सम्भल में नशे में धुत्त वकील ने उधार की रकम के लेन देन के विवाद में निजी पिस्टल से गोलियां बरसाकर पड़ोसी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की हत्या से आक्रोशित बेकाबू भीड़ ने आरोपी वकील के घर का घेराव कर लिया. युवक की हत्या की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को काबू करने के बाद घर में छिपे आरोपी वकील और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी आरोपी से बरामद कर ली है.
लेन देन को लेकर चल रहा था विवाद
घटना जनपद सम्भल के चंदोसी कोतवाली इलाके के विकास नगर कालोनी में देर रात की है. बताया जा रहा है कि, आरोपी वकील नवीन भारती का अपने पड़ोसी युवक अभिषेक से उधार के रुपयों के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था. देर रात आरोपी वकील और अभिषेक में लेन देन को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी कहासुनी में आरोपी वकील ने अपनी निजी पिस्टल से अभिषेक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. आरोपी वकील की पिस्टल से निकली तीन गोलियां लगने से अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई.
बेकाबू हुई भीड़
अभिषेक की हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी वकील नवीन भारती अपने घर में जाकर छिप गया. युवक की हत्या की खबर से इलाके के लोगों की भीड़ घटना स्थल पहुंच गई. युवक की हत्या से आक्रोशित भीड़ ने आरोपी वकील के घर का घेराव कर लिया. बेकाबू भीड़ आरोपी को पकड़ने के लिए आरोपी के घर में घुसने का प्रयास करने लगी. इस बीच युवक की हत्या की सूचना पर सीओ गोपाल सिंह कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए.
घर में छिपा था हत्यारा वकील
सीओ गोपाल सिंह पुलिस कर्मियों के साथ आरोपी के घर का गेट फांदकर अंदर पहुंचे और घर में छिपे आरोपी वकील नवीन भारती और उसके भाई प्रवीण भारती को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी वकील और उसके भाई को गिरफ्तार करने के बाद भीड़ से बमुश्किल बचाते हुए किसी तरह थाने ले जाया गया. घटना की सूचना पर जिले के एसपी चक्रेश मिश्र ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी के बाद पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. पुलिस मृतक अभिषेक का शव पोस्टमार्टम को भेजने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई है.
ये भी पढ़ें.
यूपी में इन 11 राज्यों से आने वालों पर होगी कड़ी नजर, दिखानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट