अलीगढ़, एबीपी गंगा। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुए झगड़े को लेकर देशभर के वकीलों में रोष बढ़ता जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर अलीगढ़ में वकीलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। वकीलों ने दीवानी कचहरी के बाहर रोड जाम कर दिया और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वकीलों ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी वकीलों ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर पुलिस का उत्पीड़न सहन नहीं करेंगे।


बतादें कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य अधिवक्ता सुबह कोर्ट खुलने के बाद कोर्ट के बाहर सड़क पर आ गए और प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने सड़क के बीचों-बीच रस्सी बांध कर रोड जाम कर दिया। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि तीस हजारी कोर्ट में वकीलों की पिटाई की गई। पुलिसवालों ने जो प्रदर्शन किया ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि वकीलों की छवि खराब की गई है। हम सभी वकील एक साथ है।