प्रयागराज, एबीपी गंगा। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों के साथ मारपीट और लाठीचार्ज की घटना के विरोध में समूचे यूपी के वकील आज एक दिन की हड़ताल पर हैं। वकीलों की यह हड़ताल यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर है। वकीलों की इस हड़ताल का प्रयागराज में जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। यहां हाईकोर्ट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के साथ ही तमाम ट्रिब्युनलों व तहसीलों में भी कोई कामकाज नहीं हो रहा है और वकील सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जता रहे हैं। वकीलों की हड़ताल के चलते वादकारियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। बार काउंसिल ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर दिल्ली के मामले में दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है तो यूपी के वकील लखनऊ में विधानसभा व सीएम योगी के आवास का घेरने करने को मजबूर होंगे।
हड़ताली वकीलों का कहना है कि आज के कार्य बहिष्कार के जरिये वह ये संदेश देना चाहते हैं कि समूचे देश के वकील एक हैं। प्रयागराज में हाईकोर्ट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट समेत सभी अदालतों में हड़ताल का ज़बरदस्त असर है। हाईकोर्ट के वकीलों ने सुबह प्रतिरोध मार्च भी निकाला, जिसमे बार काउंसिल के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
आज की हड़ताल व प्रदर्शन के दौरान दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट के साथ ही यूपी के कई शहरों में हुई वकीलों की हत्याओं का भी विरोध किया गया। प्रदर्शनकारी वकीलों ने कहा कि यूपी की सरकार भी वकीलों की समस्याओं की अनदेखी करती है। बार काउंसिल ने कहा है कि अगर दिल्ली की घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो वह बेमियादी हड़ताल पर जाकर सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।