Meerut News: पश्चिमी यूपी के मेरठ(Meerut) जिले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय( Allahabad High Court) की खंडपीठ स्थापित करने की मांग को लेकर अधिवक्ता गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे.साथ ही ,उन्होंने यह पुरानी मांग पूरी नहीं होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी.


‘उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति’ के आह्वान पर समिति के पदाधिकारी कचहरी परिसर से जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी दीपक मीणा को प्रधानमंत्री और केन्द्रीय विधि और न्याय मंत्री को संबोधित मांग पत्र सौंपा.


Ayodhya News: राज ठाकरे को बृजभूषण शरण सिंह ने दी चुनौती, बोले- माफी मांगो वरना अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा


मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री ने कही ये बात


मेरठ(Meerut) बार एसोसिएशन के महामंत्री अजय कुमार शर्मा ने गरुवार को बताया कि मेरठ जनपद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों व तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अदालतों में आज सभी न्यायिक कार्यों से विरत रहते हुए अपना विरोध प्रकट किया.


उन्‍होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय पीठ की स्थापना के संबंध में जिला और तहसील प्रशासन को प्रधानमंत्री और केन्द्रीय विधि और न्याय मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है.


उन्होंने कहा, ‘‘हमारी यह पुरानी मांग पूरी नहीं होने पर अधिवक्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.’’ मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री अजय कुमार शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा आगामी नौ मई को मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सम्मान में मेरठ में एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया.  


UP Politics: मंत्री दयाशंकर सिंह बोले कानून सबके लिए एक, ओपी राजभर की है अपनी राजनीती और विचारधारा