बाराबंकी, एबीपी गंगा। दिल्ली की तीस हजारी अदालत के बाद अब यूपी के बाराबंकी में वकीलों की अभद्रता का मामला सामने आया है। यहां वकीलों ने जज के ऑफिस में घुसकर उनके साथ अभद्रता की। आरोप है कि वकीलों ने जज का कॉलर पकड़ लिया उनके साथ गाली-गलौज की। दरअसल, तीस हजारी कोर्ट में हुए विवाद के कारण जिले के अधिवक्ताओं की शुक्रवार को हड़ताल चल रही थी। इसी दौरान तहसील के सामने स्थित मोटर दुर्घटना कार्यालय में वकीलों के समूह ने जज संदीप जैन के कार्यालय में घुस कर उनके और उनके कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की।
संदीप जैन मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण के पीठासीन अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि वो अपने कार्यालय में बैठ कर कुछ जरूरी आदेश आशुलिपिक से लिखवा रहे थे। तभी 40- 50 वकील उनके कार्यालय में घुस आए और उनसे कॉलर पकड़ कर अभद्रता करने लगे। वहीं, वकीलों का कहना था कि हड़ताल के दिन काम क्यों करवा रहे हो। वकीलों ने उनके आशुलिपिक, गनर और स्टाफ के अन्य लोगों के साथ भी गाली-गलौज और अभद्रता की। मोबाइल से फोटो खींचने पर मोबाइल फोन छीन लिया और जमकर उत्पात मचाया। जज ने वकीलों की बदसलूकी के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
संदीप जैन के कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत रिंकू ने बताया कि कई वकील एक साथ कार्यालय में घुस गए और गाली-गलौज करने लगे। उनका कहना था कि आज बहिष्कार है आज काम क्यों कर रहे हो। वकीलों ने इस दौरान जज साहब के साथ-साथ पूरे स्टाफ के साथ गाली-गलौज की। पुलिस ने जज की शिकायत पर अज्ञात वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।