कानपुर: अफगानिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है उससे पूरी दुनिया चिंतित है. हिंदुस्तान में रहने वाले अफगान भी अपने देश में हो रही इस उथल पुथल से काफी परेशान हो गए हैं. कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के अफगानी छात्र फजलुल्लाह सलीम को अपने परिवार और दोस्तों की चिंता सता रही है. हर घंटे मोबाइल पर वह सबकी खैर खबर ले रहा है. फिलहाल सलीम का पूरा परिवार सुरक्षित है, मगर सलीम को हर पल यह डर सता रहा है कि कहीं कोई घटना ना हो जाए. वहीं, परिजन सलीम को भारत में सुरक्षित रहने को कह रहे हैं.
कृषि विश्वविद्यालय में तीन अफगानी छात्र पढ़ रहे हैं.
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अफगानिस्तान के तीन अफगानी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. काबुल और उसके आसपास के रहने वाले फजलुल्लाह सलीम एमएससी एग्रोनॉमी में पढ़ाई कर रहा है, तो नासिर मोहम्मद हमदर्द एमएससी वेजिटेबल साइंस और शम्स रहमान बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र हैं. विश्वविद्यालय की माने तो कोरोना संक्रमण के समय जब पहली बार लॉकडाउन हुआ था तब नासिर मोहम्मद अफगानिस्तान चला गया था. वहीं, शम्स रहमान कोरोना की दूसरी लहर के समय घर गया था और तब से वापस नहीं आया है. फतुल्लाह सलीम हॉस्टल में ही रह रहा है. सलीम ने बताया कि पिछले कई दिन से घर पर रोजाना बात हो रही है.
सलीम ने सभी देशों से की अपील
सलीम की माने तो वो काबुल से 30 किलोमीटर दूर रहते हैं. वर्तमान समय में दिक्कत हो रही है. अफ़ग़ानिस्तान में लड़ाई झगड़ा हो रहा है सिचुएशन अच्छी नहीं है. कुछ समय पहले पिता और परिवार जनों से बातचीत की थी. तालिबान की सत्ता में आने के बाद से हम और मेरा परिवार यह देख रहा है कि वह कैसे सत्ता चलाएगा. हम शांति चाहते हैं हम सभी देशों से अपील करते हैं कि हमारे देश में मिलकर शांति लाएं. मेरे पिता से बात करने पर उन्होंने बताया कि, देश में झगड़ा चल रहा है, लेकिन फिलहाल वह सुरक्षित हैं. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सब कुछ ठीक हो जाएगा. लेकिन वर्तमान में हालत खराब हैं, मेरे परिवार में मेरे तीन भाई दो बहन, माता पिता हैं जो मेदारवर्धन प्रांत में रहते हैं.
सता रही परिवार की चिंता
परिवार का कहना है कि, थोड़ी परेशानी जरूर है लेकिन वो लोग सुरक्षित हैं. सलीम का कहना है कि वो परिवार से दूर हैं इसलिए परेशान होना लाजमी है. अफगानिस्तान के हालात बहुत ही ज्यादा खतरनाक हैं. नासिर मोहम्मद रूस पर रहता है वो और शम्स जो काबुल का रहने वाला है उनसे बात हुई है. वह लोग सुरक्षित हैं. मेरी सब से अपील है कि हमारे देश में मिलकर शांति लाई जाए, जिससे हमारी जिंदगी अच्छी हो. अफगानिस्तान के लोगों को भी अच्छी जिंदगी मिलनी चाहिए. हमारे वतन पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है अभी डिग्री को पूरा करने के बाद मैं अफगानिस्तान जाऊंगा.
ये भी पढ़ें.