(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नोएडा पहुंचे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी, सूरजपुर की मस्जिद में पढ़ी जुमे की नमाज
AFG vs NZ Test Match: अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सूरजपुर कस्बे में स्थित मस्जिद पहुंचे. खिलाड़ियों के नमाज पढ़ने तक सुरक्षा के चाक चौबंद रही.
Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 9 सितंबर से 13 सितंबर के बीच अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसको लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है. अफगान टीम बुधवार को भारत पहुंची. तो वहीं आज शुक्रवार के दिन अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में खेलने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने ग्रेटर नोएडा की मस्जिद में नमाज पढ़ी. इस दौरान पुलिस की सुरक्षा चाक चौबंद रही.
आगामी 9 तारीख को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पथिक स्टेडियम में होने होने वाले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच को लेकर अफगानिस्तान से आई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने सूरजपुर कस्बे में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ी. खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस चाक चौबंद रही. टीम नमाज पढ़कर वापस स्टेडियम लौटी. इस टीम का ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम के साथ टेस्ट मैच होगा.
टेस्ट मैच को लेकर नोएडा में बढ़ाई गई सुरक्षा
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 2024 एक शानदार साल रहा है. टी 20 वर्ल्ड कप में अफगान टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. टीम के इस प्रदर्शन की तारीफ पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में देखने को मिली थी. अफगान टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच को लेकर नोएडा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करीब 6000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.
कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिद पहुंचे अफगान खिलाड़ी
अफगान टीम टेस्ट मैच को लेकर भारत पहुंच चुकी है, लेकिन अभी न्यूजीलैंड की टीम भारत नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक कीवी क्रिकेट टीम पांच सितंबर को भारत पहुंचेगी. टेस्ट मैच से पहले दोनों ही टीमें छह सितंबर और आठ सितंबर तक प्रैक्टिस करेंगी. तो वहीं आज अफगान टीम के खिलाड़ी जुमे की नमाज को लेकर नोएडा की एक मस्जिद पहुंचे. इस दौरान मस्जिद में अन्य लोगों को दाखिल होने की अनुमति नहीं थी. सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया था.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में 10 से अधिक CHO कर्मियों पर FIR दर्ज, प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई थी नोकझोंक