Afghanistan Taliban Crisis: तालीबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. लोग अपनी जान बचाकर वहां से निकलने में जुटे हुए हैं. ऐसे में भारत सरकार ने अपने नागरिकों और उनके धार्मिक ग्रंथों को सुरक्षित वहां से निकाल कर एक बड़ा संदेश दिया है. गुरु ग्रंथ साहिब को अफगानिस्तान से हिंदुस्तान लाने पर सिख समुदाय ने भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया है. आज इसे लेकर कानपुर (Kanpur) में शुकराने की अरदास की गई.
सिख धर्म के पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरुप को अफगानिस्तान से हिंदुस्तान लाने के बाद सिख समुदाय ने भारत सरकार की जमकर तारीफ की है. कानपुर में आज विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जय-जय कार की गई. सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारे में जुटे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को अफगानिस्तान से हिंदुस्तान लाकर दिल्ली के गुरुद्वारों में सुरक्षित रखवाया है वह काबिले तारीफ काम है.
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भी हुए शामिल
गुरुद्वारा नामदेव में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूपों को लाने पर पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार व्यक्त किया गया. गुरुद्वारे में सिख समुदाय के लोगो ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप वापस आने पर शुकराने की अरदास भी की. दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश उर्दू पंजाबी एकेडमी उपाध्यक्ष गुरुविंदर सिंह छाबड़ा भी इसमें शामिल हुए.
जूही बाबा नामदेव गुरुद्वारा में किये गए कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि मोदी सरकार ने उनकी आस्था का विशेष ध्यान रखा है. क्योंकि जब दुनियाभर के देश अपने नागरिकों को निकालने में लगे हुए हैं ऐसे में सुरक्षित गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को निकालना बहुत बड़ी बात है.
ये भी पढ़ें: