हल्द्वानी के इस गांव में अजगर घुसने से मचा हड़कंप, लंबाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप
हल्द्वानी के एक गांव में अजगर देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर लिया।
हल्द्वानी, एबीपी गंगा। हल्द्वानी के हल्दूचौड़ क्षेत्र के हरिपुर बच्ची गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने गांव में एक अजगर को देखा। अजगर देखने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर लिया।
हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में मिला यह अब तक का सबसे बड़ा अजगर है इसकी कुल लंबाई 18 फीट से भी अधिक है। वन विभाग के रेस्क्यू इंचार्ज आशुतोष आर्य के मुताबिक इस तरह की प्रजाति का अजगर हल्द्वानी में अब तक का सबसे बड़ा अजगर है जिसे अफ्रीकी रॉक पायथन कहते हैं। वन विभाग ने अजगर को पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ दिया।
बता दें कि अफ्रीकन रॉक पायथन का वजन 135 किलोग्राम तक हो सकता है और इसकी लंबाई 20 फीट तक हो सकती है। इस सांप से लड़ना किसी भी शिकार के लिए लगभग असंभव होता है। इस सांप की ताकत इसकी मांसपेशियों में होती है, और यह भी अपने शिकार को जकड़ कर मार डालता है।