Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में एक गेस्ट हाउस में बारातियों ने वेटर से काफी मांगने के विवाद में हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही गेस्ट हाउस मालिक एवं उसका भाई मौके पर पहुंचे तो दबंग बारातियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा. मारपीट में गेस्ट हाउस मालिक का सिर फट गया. इतना ही नहीं दबंगों ने गेस्ट हाउस में जमकर तोड़फोड़ भी की. बारातियों की दबंगई गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हड़कंप मच गया. पीड़ित गेस्ट हाउस मालिक ने दबंग बारातियों के खिलाफ सरायअकिल थाना में तहरीर दी है.
सरायअकिल थाना क्षेत्र के घोसिया निवासी शरद कुमार का गेस्ट हाउस है. गेस्ट हाउस में 22 अप्रैल को नंदकिशोर शुक्ला की बेटी की शादी थी. रात तकरीबन 2:30 बजे नंदकिशोर शुक्ला के एक रिश्तेदार ने वेटर से कॉफी मांगी. समय अधिक होने के चलते वेटर ने कॉफी देने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर वह आग बबूला हो गए और सभी लोगों से गाली गलौज करने लगे. उन्होंने कुछ कुर्सियों भी तोड़ डालीं. शोरगुल सुनकर शरद कुमार बाहर आया और उसने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया लेकिन शराबी रिश्तेदार ने उसकी एक न सुनी. इसके बाद शरद कुमार अपने चैंबर में चला गया. इसके बाद नंदकिशोर शुक्ला के रिश्तेदार अपने 15 से 20 समर्थकों के साथ गार्ड को गाली गलौज देते हुए शरद के चेंबर में घुस गए और उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. शरद के भाई ने बीच-बचाव किया तो दबंग बारातियों ने उसकी भी पिटाई की. मारपीट का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया. शरद ने मारपीट की तहरीर सरायअकिल पुलिस को दी. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी जांच सरायअकिल पुलिस द्वारा की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस गेस्ट हाउस का ये वीडियो है उसके दोनों मालिकों को बुलाया जा रहा है, जांच में जो भी सत्यता पाई जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
UP News: क्या यूपी में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड? डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया ये संकेत