UP Politics: समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बीडीए का बुलडोजर चलने के बाद आज मंगलवार को सपा का एक प्रतिनिधिमंडल इसकी जांच के लिए बरेली पहुंचा. इन नेताओं ने पहले उनके पेट्रोल पंप का जायजा लिया और फिर इसके बाद ये सब विधायक शहजिल इस्लाम के घर पहुंचे लेकिन आजम खान के बाद शहजिल ने भी उनसे मुलाकात नहीं की. जिसके बाद ये प्रतिनिधि मंडल उनसे मिले बगैर ही वापस सर्किट हाउस लौट आया. यहां पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेस में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. 


सपा का योगी सरकार पर हमला


नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद संजय लाठर ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने आतंक और दहशत फैलाने के लिए और विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर नियमों के विरुद्ध जाकर कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि सपा प्रतिनिधिमंडल इसकी जांच करने के लिए आया है. हमने अधिकारियों को बुलाकर उनसे बात की है. स्थानीय लोगों से बात करने और मौके मुआयना करने और कागजात देखने के बाद प्रतिनिधिमंडल का ये कहना है कि बरेली में बीडीए की तानाशाही चल रही है. 


'दहशत फैलाने के लिए तोड़ा पेट्रोल पंप'


संजय लाठर ने आरोप लगाया कि यहां पर 195 अवैध कालोनियां बीडीए के अधिकारी रिश्वत लेकर चला रहे हैं. 80 प्रतिशत पेट्रोल पंप की कंपाउंडिंग अभी नहीं हुई है. हॉस्पीटल, कॉलेज और बड़े बड़े प्रतिष्ठान प्राधिकरण के संरक्षण में चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने कई हजार नोटिस दे रखे हैं लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं हुई. पेट्रोल पंप सरकारी कंपनी का हैं और पेट्रोल पंप को सभी एनओसी मिलने के बाद ही ये शुरू हुआ था. शहजिल इस्लाम ने नक्शा पास कराने के लिए 10 लाख रुपये जमा किये थे लेकिन बीडीए ने नक्शा पास नही किया. इसके बाद टेम्परेरी व्यवस्था पर कच्चे निर्माण पर पेट्रोल पंप चल रहा था, उसमें कोई पक्का निर्माण नहीं है तब भी उसे तोड़ दिया गया.


बीजेपी नेताओं की जांच करेगी सपा


सपा नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी भी बीजेपी की जांच करवा रही है कि भाजपाइयों ने कितने अवैध निर्माण करवाए हैं. आज सरकार आतंक और दहशत फैला रही है. हम सदन में इसे पुरजोर से उठाएंगे. सीलिंग की जमीन पर डीएम एनओसी नहीं देता है. डीएम मिलने आये थे उन्होंने कहा कि हमने टेम्परेरी एनओसी दी थी. ये सरकार निर्दयी सरकार है. ये सरकार लोगो को डराकर दहशत में रखना चाहती है. इसलिए बुलडोजर चला रही है. उन्होंने कहा कि पहला पत्थर वो मारे जिसने पाप ना किया हो.


डेलीगेशन में ये नेता रहे शामिल
आपके बता दें कि सपा के इस प्रतिनिधिमंडल में संजय लाठर, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद, ओंकार सिंह यादव पूर्व मंत्री, कमाल अख्तर, विधायक, प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व सांसद, भगवत शरण गंगवार, पूर्व मंत्री, वीरपाल सिंह यादव, पूर्व राज्यसभा सांसद, डॉ०राजपाल कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, विजयपाल सिंह, पूर्व विधायक, डॉ० आईएस तोमर, पूर्व मेयर, सुल्तान बेग, पूर्व विधायक,  शिवचरन कश्यप, जिलाध्यक्ष सपा और शमीम खां सुल्तानी- महानगर अध्यक्ष शामिल थे. 


ये भी पढ़ें


Mahoba News: पुलिस की मॉक ड्रिल में छोड़ी गई आंसू गैस बनी लोगों की मुसीबत, आंखों में जलन, सांस लेना मुश्किल हुआ


Loudspeaker Row: सीएम योगी के निर्देश का असर, प्रयागराज की जामा मस्जिद से हटाए गए 4 लाउडस्पीकर